Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडLove Sex Aur Dhokha 2 OTT Release Know When And Where To Watch Ekta Kapoor And Dibakar Banerjee Hot And Sexy Movie

LSD 2 On OTT: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हुई सुपर बोल्ड फिल्म 'एलएसडी 2', इस प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं मूवी का मजा

  • एलएसडी 2 साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म लव सेक्स और धोखा का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा लीड रोल में थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

LSD 2 On OTT: इन दिनों एक के बाद एक फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। कई फिल्में तो थिएटर से उतरती भी नहीं और उन्हें ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया जाता है। ऐसे इसलिए भी होता है, क्योंकि ओटीटी का चलन इस वक्त काफी ज्यादा है। लोग अपने घर पर आराम से कंफर्ट जोन में इन फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं। ऐसे में अब विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' के बाद एकता कपूर की हॉट एंड बोल्ड फिल्म एलएसडी 2 (लव सेक्स और धोखा 2) भी ओटोटी पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, रिलीज के करीब दो महीने बाद ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। आइए जानते हैं आप एकता कपूर की इस हॉट फिल्म एलएसडी 2 का मजा किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं।

जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं एलएसडी 2 का मजा

एकता कपूर निर्मित एलएसडी 2 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म सोशल मीडिया की असलियत को बहुत ही अच्छे से बताती है। एलएसडी 2 को आज यानी 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा है, 'रोलर कोस्टर की सवारी के लिए तैयार हो जाइए।' बता दें कि एलएसडी 2 बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से भी कम की कमाई की है।

कुछ ऐसी है एलएसडी 2 की कहानी

बता दें कि एलएसडी 2 साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म लव सेक्स और धोखा का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट में  राजकुमार राव  और नुसरत भरूचा लीड रोल में थे। वहीं, करीब 14 साल बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ। दोनों फिल्मों की कहानी बिल्कुल अलग है। लव सेक्स और धोखा 2 की पूरी कहानी सोशल मीडिया और इंटरनेट के इर्द-गिर्द गढ़ी गई है। फिल्म में इंटरनेट वाला प्यार और सोशल मीडिया की लत दिखाई गई है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें राजेश्वरी अरोड़ा, सोफी चौधरी, स्वरूप घोष, अनु मलिक, स्वास्तिका मुखर्जी, बोनिता राजपुरोहित समेत कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में मौनी रॉय और तुषार कपूर का कैमियो भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें