Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडlove sex aur dhokha 2 director dibakar banerjee oye lucky lucky oye film was offered to shiney ahuja not abhay deol

Oye Lucky! Lucky Oye! के लिए पहली पसंद नहीं थे अभय देओल, दिबाकर बनर्जी ने बताया कैसे हुई थी कास्टिंग

  • फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' में हर किसी को अभय देओल की एक्टिंग बेहद पसंद आई थी। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने बताया कि यह फिल्म अभय देओल से पहले शाइनी आहूजा को ऑफर हुई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 April 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

साल 2008 में आई दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था। इस फिल्म में अभय देओल की एक्टिंग और किरदार ने लोगों के दिल में खास जगह बना ली थी। आज भी लोग 'ओए लकी! लकी ओए!' का नाम सुनते ही अभय देओल के किरदार के बारे में बात करने लगते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए दिबाकर बनर्जी की पहली पसंद अभय देओल नहीं थे।

अभय देओल से पहले दो एक्टर्स को ऑफर हुई थी फिल्म
दिबाकर बनर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव सेक्स और धोखा-2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रोमशन के इसी सिलसिले के दौरान उन्होंने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में यह बताया कि अभय देओल से पहले वो दो और एक्टर्स के पास अपनी फिल्म का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे। इन दो में से एक एक्टर थे शाइनी आहूजा।

शाइनी आहूजा को कास्ट करना चाहते थे दिबाकर
दिबाकर बनर्जी ने बिना किसी एक्टर का नाम लिए कहा कि उन्होंने उस वक्त के मिड सेगमेंट के एक एक्टर को 'ओए लकी! लकी ओए!' की स्क्रिप्ट भेजी थी, लेकिन उस एक्टर को वो स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। इसके बाद, दिबाकर बनर्जी इस फिल्म में शाइनी आहूजा को कास्ट करना चाहते थे।

इसलिए शाइनी आहूजा को नहीं मिली फिल्म
दिबाकर बनर्जी ने कहा कि मैं शाइनी का बहुत फैन था इसलिए चाहता था कि लकी का किरदार वो निभाएं। इसके लिए उन्होंने शाइनी से बात की, लेकिन शाइनी आहूजा ने इस फिल्म के लिए करोड़ों रुपये मांग लिए। इस वजह से फिल्म में शाइनी आहूजा को जगह नहीं मिली। इसके बाद, दिबाकर बनर्जी ने अभय देओल को कास्ट करने का फैसला लिया।

कैसे आया अभय देओल का ख्याल?

दिबाकर बनर्जी ने बताया कि उन्होंने इम्तियाज अली की 'सोचा ना था' देखी और वहां से उन्हें अभय देओल की कास्टिंग का ख्याल आया। फिल्म देखने के बाद उन्होंने अभय देओल से बात की और फिल्म में लकी के किरदार के लिए उन्हें कास्ट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें