Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIndia biggest box office flop film the lady killer 500 tickets got sold all OTT platforms rejected arjun kapoor movie

ये है इंडिया की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, साल 2023 में हुई थी रिलीज, बिके थे सिर्फ 500 टिकट्स

  • साल 2023 में सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई थी। इसके पूरे इंडिया में सिर्फ 500 टिकट्स बिके थे। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

अजय बहल की क्राइम थ्रिलर फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 45 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। पहले दिन इस फिल्म के सिर्फ 293 टिकट्स बिके और इस फिल्म ने 38,000 रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 60,000 रुपये (500 टिकट्स) का कारोबार कर भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

फिल्म का नाम

इस फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है और इस फिल्म का नाम ‘द लेडी किलर’ है। कहा जाता है कि ‘द लेडी किलर’ बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह इसलिए फ्लॉप हुई थी क्योंकि ये फिल्म अधूरी थी।

क्यों अधूरी थी फिल्म?

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ डील साइन की थी। डील के अनुसार, उन्हें ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज करनी थी। हालांकि, फिल्म की शूटिंंग पूरी नहीं हुई थी। ऐसे में मेकर्स ने आधी-अधूरी फिल्म को ही सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ और रिव्यूज भी अच्छे नहीं मिले। नतीजा ये हुआ कि नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर डील कैंसिल कर दी।

कहां रिलीज हुई है फिल्म?

नेटफ्लिक्स के डील कैंसिल करने के बाद कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म को खरीदने के लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें