Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडic 814 controversy kandhar hijack survivor old interview viral claimed terrorist calling each other code names bhola

IC 814: गुस्सैल था आतंकी 'बर्गर', कंधार हाइजैक को मॉकड्रिल समझे थे लोग...फंसे यात्री का पुराना इंटरव्यू वायरल

  • कंधार विमान हाइजैक पर बनी सीरीज IC 814 का को नेटफ्लिक्स से हटाने की मांग की जा रही है। इस बीच उस वक्त से जुड़े कई पुराने किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एक सर्वाइवर का इंटरव्यू चर्चा में है जिसने आतंकियों के बारे में बताया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on

अनुभव सिन्हा का ओटीटी शो IC 814 में आतंकियों के नाम पर काफी बवाल मचा हुआ है। 1999 के कंधार हाइजैक पर बनी इस वेब सीरीज में अनुभव सिन्हा ने चीफ, भोला, शंकर, बर्गर और डॉक्टर नाम यूज किए हैं। कई लोगों का कहना है कि आतंकियों की मुस्लिम पहचान दिखाई जानी चाहिए थी। इस बात पर शो को बॉयकॉट किया जा रहा है। इस बीच पुरानी रिपोर्ट्स के हवाले से एक शख्स का पुराना इंटरव्यू वायरल है, जो उस फ्लाइट में था। उसने बताया था कि आतंकी एक-दूसरे को कोडनेम से बुला रहे थे, जो उन लोगों ने तीसरे दिन सुने। यह भी बताया था कि उनमें से किसका बर्ताव अच्छा और कौन ज्यादा उग्र था।

लोगों को लग रही थी मॉकड्रिल

इंडियन एक्सप्रेस ने पुराना इंटरव्यू कोट किया है। बताया है कि Rediff ने साल 2000 में एक इंटरव्यू पब्लिश किया था। इसमें उस प्लेन से रेसक्यू किए गए कोलाअट्टू रवि कुमार ने रिहा होने के तुरंत बाद बताया था कि उनमें से दो लोगों को भोला और शंकर नाम से बुलाया जा रहा था। रवि ने बताया था कि पहले उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। वेटिंग लिस्ट में उनका नंबर 13 था। जब हाइजैकर्स ने कहा कि विमान उनके कब्जे में हो तो कई लोगों को लग रहा था कि ये मॉकड्रिल है। हाइजैक होने के तीसरे दिन हाइजैकर्स के नाम सुनाई दिए थे।

कॉकपिट में बैठा था लीडर

रवि कुमार ने बताया था, 'उनका लीडर लंबा आदमी था वो कॉकपिट में बैठा था। वह करीब 40 साल का रहा होगा। 4 हाइजैकर्स जो यात्रियों को देख रहे थे उनका भी एक लीडर था, जिसको लोग बर्गर बुला रहे ते। बर्गर ही सब पर बार-बार चिल्ला रहा था। बर्गर जब बाकी तीन से बात कर रहा था तो मैंने दूसरों के नाम- भोला, शंकर और डॉक्टर सुने।'

ये भी पढ़ें:कांधार हाइजैक के वक्त जब कैप्टन ने लिया प्लेन क्रैश करने का फैसला, ऐसे पलटी बाजी

सबसे अच्छा था डॉक्टर

रवि कुमार ने बताया था कि हाइजैकर्स का मिजाज कैसा था। वह बोलते हैं, भोला हमेशा गुस्से में रहता था। शंकर किसी कमांडो जैसी कद-काठी का था। सारे हाइजैकर्स में डॉक्टर सबसे अच्छा था। रवि ने यह भी बताया कि बर्गर ने बंदियों से माफी भी मांगी थी। कहा था, 'आप लोग इस सिचुएशन में हैं इसका मुझे दुख है। पर्सनली हमारी आप लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है।'

मारने की धमकी दे रहा था आतंकी

रवि ने बताया था, भोला कॉकपिट में अंदर-बाहर कर रहा था और सरकार को गालियां दे रहा था, धमकी भी दे रहा था कि वह सबको मार देगा। 30 दिसंबर को भोला ने अनाउंस किया था कि बंदियों को छोड़ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें