'कई बार अपनी जान लेने का सोचा', साजिद खान ने बताया मीटू लगने पर क्या था डर?
- बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के उस दौर के बारे में बात की जब उनपर मीटू के तहत आरोप लगे थे। साजिद ने बताया कैसे इस वजह से उनके हाथ से काम चला गया और उनके जीवन में परेशानियां आईं।
साल 2018 में साजिद खान हाउसफुल 4 का शूट कर रहे थे। उसी वक्त साजिद खान पर कुछ महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगे जिसके बाद साजिद खान के जीवन में उथल-पुथल मच गई। साजिद खान का नाम जब मीटू के तहत आया, उनके हाथ से काम चला गया, जीवन में काफी परेशानियां आईं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने जीवन के अपने उस दौर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे पिछले छह सालों में उन्होंने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की।
साजिद ने बताया कैसे बीते छह साल
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में साजिद खान से पूछा गया कि मीटू के आरोप लगने के बाद उनके जीवन के अगले छह साल कैसे बीते? सवाल का जवाब देते हुए साजिद खान ने कहा, " बीते छह सालों में मैनें कई बार अपनी जान लेने का सोचा। छह साल बहुत ज्यादा खराब बीते क्योंकि मेरे पास काम नहीं था। मैं अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रही हूं। मुझे मेरा घर बेचना पड़ा और किराए के घर में रहना पड़ा क्योंकि मेरी कोई कमाई नहीं थी। मैं 14 साल का था जब मैंने कमाना शुरू कर दिया था क्योंकि मेरे पिता का निधन हो गया था। काश आज मेरी मां जिंदा होतीं ये देखने के लिए कि मैं अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा हूं। उनके बेटे से ज्यादा मैं उनका केयरटेकर था। जीवन काफी संघर्ष वाला रहा है।"
मुझे डर था कि…
साजिद खान से पूछा गया कि उनपर लगे आरोपों पर परिवार का कैसा रिएक्शन था? इसपर साजिद ने कहा, "जब ये हुआ उससे 10 दिन पहले मैं जैसलमेर में शूट कर रहा था और मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। जब मुझे फिल्म छोड़नी पड़ी, मुझे डर था कि अगर उन्हें पता चला तो उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा।" साजिद ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी बहन फराह से कहा कि उनसे (मां) सारे न्यूजपेपर छिपा दो। उन्होंने आगे कहा कि 10 दिन तक मैं ऐसे दिखाता रहा कि सब ठीक है, घर से बाहर जाना, वापस आना जैसे कि मैं सेट पर जा रहा हूं।
साजिद खान ने कहा कि मैंने कभी भी किसी महिला के बारे में ना कभी बुरा कहा है और ना कहूंगा। उन्होंने कहा कि मीटू में बाकी जिनका नाम आया था वो काम पर लौट गए थे, लेकिन मैं नहीं लौट पाया था। वो बहुत कठोर लगा था। उन्होंने कहा कि तब उन्हें एहसास हुआ कि मुझे मेरा जीवन बदलने के साथ-साथ लोगों से बात करने का तरीका भी बदलना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।