Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhool Bhulaiyaa 3 Vidya Balan Fall Down While She Dance With Madhuri Dixit On Ami Je Tomar Song On Stage

स्टेज पर माधुरी दीक्षित संग डांस करते वक्त फिसला विद्या बालन का पैर, कहा- भले ही मैं गिरी, लेकिन इन्होंने मुझे...

  • इस दिवाली प्रियदर्शन की भूल भुलैया 3 रिलीज होने वाली है। मूवी में विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का आमी जे तोमार 3.0 रिलीज हो गया है, जो आउट होते ही छा गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

Bhool Bhulaiyaa 3: इस दिवाली निर्देशक प्रियदर्शन एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं। इस दिवाली प्रियदर्शन की भूल भुलैया 3 रिलीज होने वाली है। उनकी ये फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट मूवी में गिनी जाती है। भूल भुलैया 3 में दर्शकों को जबरदस्त मजा आने वाला है। इस बार फिल्म में दर्शकों को एक नहीं, बल्कि दो-दो सुपरस्टार को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। जी हां, मूवी में विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का आमी जे तोमार 3.0 रिलीज हो गया है, जो आउट होते ही छा गया है। ऐसे में अब आमी जे तोमार 3.0 सॉन्ग लॉन्च के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। स्टेज पर माधुरी के साथ डांस करते वक्त विद्या गिर गईं। ऐसे में जिस अंदाज में माधुरी ने उन्हें संभाला ये देखकर न सिर्फ विद्या बल्कि फैंस का भी दिल खुश हो गया।

स्टेज पर डांस करते वक्त फिसला विद्या का पैर

आमी जे तोमार 3.0 सॉन्ग लॉन्च इवेंट में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान माधुरी और मंजुलिका यानी विद्या दोनों ही एक दूसरे को स्टेज पर कड़ी टक्कर दी। डांस करते वक्त विद्या का पैर फिसल गया और वो स्टेज पर ही गिर गईं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने डांस करना नहीं रोका और पूरा परफार्म किया। वहीं, माधुरी ने भी उन्हें संभालते हुए किसी को अहसास नहीं होने दिया कि विद्या गिर गई हैं। इस बात के लिए न सिर्फ मंजुलिका बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों ने माधुरी की तारीफ की।

विद्या ने माधुरी के लिए कही ये बात

विद्या बाल ने कहा, 'माधुरी दीक्षित के साथ डांस का मंच साझा करना मेरे लिए आसान नहीं था। ये मेरा एक सपना था। जब मैंने एक-दो-तीन गाना देखा तब मुझे इनकी तरह नाचना था आज मैं इनके साथ नाच रही हूं, बेशक मैं गिरी पर इन्होंने, जिस तरहस से मुझे संभाला ये है आपके लिए माधुरी दीक्षित। थैंक्यू सो मच।' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। हर कोई माधुरी की तारीफ करता दिख रहा है। साथ ही इन दोनों की जोड़ी को भूल भुलैया 3 में देखने के लिए बेताब हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें