Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBadshah Payment Fraud Legal Case Against Indian Star Rapper for this Reason

बादशाह पर धोखाधड़ी का आरोप, 'बावला' सॉन्ग से जुड़ा है मामला, पेमेंट रोकी तो कंपनी ने कोर्ट में घसीटा

  • स्टार रैपर बादशाह फिर एक बार चर्चा में हैं। बादशाह पर एक कंपनी को पेमेंट ना किए जाने का आरोप है। जानिए क्या है यह पूरा मामला।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 10:14 AM
share Share

बीते दिनों 'ब्राउन रंग' गाने पर हक को लेकर सुर्खियों में रहे रैपर बादशाह फिर एक बार विवादों में हैं। बादशाह पर आरोप है कि उन्होंने एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है और तय फीस का भुगतान कंपनी को नहीं किया। एक मीडिया कंपनी का कहना है कि 'बावला' सॉन्ग के प्रोडक्शन और प्रमोशन संबंधी सभी सेवाएं देने के बावजूद रैपर ने तय फीस का भुगतान नहीं किया। यह मामला करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कराया गया है जिसमें बादशाह पर आरोप है कि कई दफा याद दिलाए जाने के बाद भी पेमेंट ना करने के बाद उनके खिलाफ यह लीगल एक्शन लिया गया है।

बादशाह पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

जुगनू और सैटर्डे सैटर्डे जैसे गाने बना चुके बादशाह पर आरोप है कि बार-बार याद दिलाए जाने और फॉलो अप लिए जाने के बावजूद सिंगर ने सिर्फ झूठे आश्वासन दिए और पेमेंट की डेडलाइन को टालते रहे। जबकि उन्होंने सही मायने में कंपनी पर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। बता दें कि 'बावला' सॉन्ग काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है और इस गाने ने बादशाह और अमित को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई है। इसे बादशाह के पर्सनल चैनल पर रिलीज किया गया था जिससे इस पर 151 से ज्यादा व्यूज सिर्फ यूट्यूब के जरिए आ चुके हैं।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं बादशाह

मीडिया कंपनी का दावा है कि उन्होंने गाने की मार्केटिंग और प्रमोशन में मोटा पैसा खर्च किया है, कंपनी का दावा है कि उनकी इस कोशिश से बादशाह की ब्रांड इमेज, गुडविल और पब्लिक इमेज में काफी पॉजिटिव सुधार आया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बादशाह किसी लीगल मामले में फंसे हैं। पिछले साल महाराष्ट्र पुलिस की सायबर सेल ने उन्हें ऑनलाइन बेटिंग एप्प फेयरप्ले को प्रमोट करने के मामले में समन भेजा था। बादशाह के वकील ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें फेयरप्ले एप्प से जुड़े मामले में बुलाया गया है।

कितने लिखा था हिट सॉन्ग ब्राउन रंग?

बीते दिनों बादशाह उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गए जब हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया कि उनका सुपरहिट सॉन्ग ब्राउन रंग असल में उन्होंने लिखा था। जबकि बादशाह ने अपने एक इंटरव्यू में दावा किया कि गाना उन्होंने लिखा था। बादशाह को इसी बात पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और वहीं फिर एक बार हनी सिंह की पॉपुलैरिटी में सकारात्मक सुधार देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें