Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAdi Irani On Salman Khan accidentally hit him a glass some pieces got stuck in his face On Chori Chori Chupke Chupke Set

चेहरे में कांच घुस गया था, निकल रहा था खून...सलमान खान ने इस एक्टर को फ्रेम में दे दिया था धक्का

  • आदि को फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल में देखा गया। इन दिनों आदि फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो टीवी शोज और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। ऐसे में आदि ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर ऐसी बात बताई जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
चेहरे में कांच घुस गया था, निकल रहा था खून...सलमान खान ने इस एक्टर को फ्रेम में दे दिया था धक्का

बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं। आदि ने कई फिल्मों में काम किया और दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत। आदि को फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल में देखा गया। इन दिनों आदि फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो टीवी शोज और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। ऐसे में आदि ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर ऐसी बात बताई जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी। सलमान ने आदि को फिल्म के सेट पर धक्का दे दिया था, जिससे उनके चेहरे से खून निकलता रहा और एक्टर उन्हें इग्नोर करके चले गए।

सलमान ने आदि को कांच पर दिया धक्का

आदि ईरानी ने हाल ही में फिल्मी मंत्रा मीडिया के यूट्यूब चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान आदि ने बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए। आदि ने इस दौरान सलमान खान संग हुए एक हादसे का जिक्र किया। आदि ने बताया, 'फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' की शूटिंग के दौरान मुझे सलमान खान ने कांच के फ्रेम में घुसा दिया था। मेरे माथे पर, नाक पर कांच घुस गया था, बस आंख बच गई थी। पूरे चेहरे पर खून ही खून हो गया था। बहुत बुरा हाल हुआ था।'

बिना माफी मांगे ही चले गए थे सलमान

आदि ईरानी ने आगे कहा, 'मैंने अगर मना नहीं किया होता तो वो शूटिंग पैकअप हो जाती। इतना खून निकल रहा था, मेरा एक भी सीन सूट हुआ नहीं था। लेकिन जो स्विट्जरलैंड की शूटिंग करनी थी, जिसका सेट मुंबई में लगा था, उसे सीन को मुझे पूरा करना था। जहां पर मैं प्रीति जिंटा को बुलाता हूं और उनका रेप करने की कोशिश करता हूं। चोट की वजह से एक डेढ़ महीना तो शूटिंग रुक जाती। प्रोड्यूसर का कितना पैसा लग जाता, लेकिन मैंने उन्हें सपोर्ट किया।' इसके बाद सलमान के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो आदि ने कहा, 'वो तो जब लग तो वो बाहर निकल गए थे। कोई सॉरी वॉरी नहीं बोली और चले गए। उन्होंने खून निकलते भी देखा, लेकिन वो चले गए बाहर। अपने रूम में जाकर बैठ गया वो क्योंकि तब वैनिटी नहीं होती नहीं थी इतनी।'

अगले दिन मांगी माफी

इसके बाद आदि ने बताया, 'प्रीति जिंटा मेरा खून देखकर घबरा गई। कहती रही कि सर आप कैसे करोगो। मैंने कहा कर लूंगा। अगले दिन सलमान ने मुझे बुलाया और कहा कि सॉरी मैं तेरे से आंख भी नहीं मिला पा रहा था।'

ये भी पढ़ें:आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप हैं ये 10 फिल्में, IMDb ने बताया डिजास्टर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।