Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Actress Kajol Sister Bigg Boss 7 Contestant Tanishaa Says women should stay home

काजोल की बहन तनीषा ने अपनी मां के बारे में की बात; एक महिला को घर पर होना चाहिए

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन और बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मां के काम के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि काश उनकी मां वर्किंग वुमेन ना होतीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
काजोल की बहन तनीषा ने अपनी मां के बारे में की बात; एक महिला को घर पर होना चाहिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन के अलग-अलग पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि काश उनकी मां वर्किंग वुमेन ना होतीं। तनीषा की मां भी बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। उन्होंने ज्वेल थीफ, हाथी मेरे साथी और मेरे जीवन साथी जैसी फिल्मों में काम किया। अब तनीषा ने उनकी मां से जुड़ी बातें इस इंटरव्यू में बताया। 

मां के काम करने पर क्या बोलीं तनीषा मुखर्जी?

Hautterfly के साथ खास बातचीत में तनीषा ने कहा, "मैं कहूंगी मेरी मां वर्किंग वुमेन थीं, लेकिन काश वो वर्किंग वुमेन नहीं होतीं। जब मेरा जन्म हुआ, मेरी मां को परिवार को सपोर्ट करने के लिए काम करना पड़ता था। हमारे पास तब ज्यादा पैसे नहीं थे। मेरी मां हर रोज कम से कम दो से तीन शिफ्ट में काम करती थीं। मैं अपनी मां से कभी नहीं मिल पाती थी लेकिन उनके करीब महसूस करने के लिए मैं उनके कमरे में सोती थी।"

'एक महिला को घर पर होना चाहिए'

इसके बाद तनीषा ने कहा कि केवल एक मां ही अपने बच्चे को पाल सकती है। कोई और बच्चे को वो नहीं दे सकता जो एक मां दे सकती है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक महिला को घर पर होना चाहिए अपने बच्चों के साथ क्योंकि एक मां ही बच्चे को सिखा सकती है, पाल सकती है और बच्चे को वह पोषण दे सकती है जिसकी उसे आवश्यकता है। केवल एक मां ही ये कर सकती है। आपको ये स्कूल, नैनी या मेड से नहीं मिल सकता है। मैं इसकी समर्थक नहीं हूं कि बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर जाओ। 

'मैं अपनी मां के साथ चिपकी रहती हूं'

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अगर आप बच्चा चाहते हैं तो , उस बच्चे को अपने जीवन के पांच साल दीजिए। उसके बाद जो करना है करो। मैं अपनी मां के साथ चिपकी रहती हूं। ये अकेले रहने की फीलिंग की वजह से है, तो इसलिए जब भी वो मेरे साथ होती हैं, मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ती हूं। मैं अब भी अपनी मां से चिपकी रहती हूं। 

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें