Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीShivani Singh Mahi Shrivastava Latest Bhojpuri Song Sadiya Jas Lipat Ja Release On Youtube

पिया को बदन से लिपटाकर रखना चाहती हैं माही श्रीवास्वत, कहा- 'सड़ियां जस लिपट जा'

शिवानी सिंह के गाने को 'सड़ियां जस लिपट जा' को भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में शिवानी की आजाव का जादू देखने लायक है।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Nov 2023 06:13 PM
share Share
Follow Us on

Sadiya Jas Lipat Ja Song: भोजपुरी सिने जगत में अपनी मोहक अदाओं का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। माही की अदाओं पर उनके फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के मामले में माही किसी से कम नहीं हैं। उनका गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। वहीं, फैंस को भी माही के लेटेस्ट सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच उनका एक नया गाना रिलीज हो गया है, जो यूट्यूब पर गर्दा उठा रहा है। इस गाने को सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल 'सड़ियां जस लिपट जा' है।

माही के ठुमकों ने लगाई आग
शिवानी सिंह के गाने को 'सड़ियां जस लिपट जा' को भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में शिवानी की आजाव का जादू देखने लायक है। वीडियो सॉन्ग में माही श्रीवास्तव ने जोरदार ठुमका लगाकर गर्दा उड़ा दिया है। वह अपनी मोहक अदाओं और हुस्न की नजाकत से कयामत ढा रही हैं। इस गाने का फिल्मांकन काफी रिच किया गया है। इस गाने के वीडियो को काफी शानदार बनाया गया है, जो देखने में बड़ा प्यारा लग रहा है। इस गाने का थीम भी बहुत मनोहारी है।
 
कुछ ऐसे हैं गाने को बोल

'सड़ियां जस लिपट जा' के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पिया से बहुत प्यार करती हैं और उनसे वह थोड़ी देर के लिए भी दूर नहीं रह पाती हैं। इसलिए वह अपने पति को अपने करीब रखना चाहती हैं। इसी बात को लेकर पति यानी गोल्डी जायसवाल से अपने दिल की बात गानों के जरिए बयां कर रही है। माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'हमरा से दूर जनि जा एको बीता, रहा बन्हाईल जईसे चोटी में फीता, कटहर के लासा जईसे सटिजा ए राजा जी, शरीरिया ऊपर सड़ियां जस लिपट जा ए राजा जी...।'  'सड़ियां जस लिपट जा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें