Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीAnand Ojha Kajal Raghwani Manoj Tiger Dev Singh Bhojpuri Movie Rann OFFICIAL TEASER - Entertainment News India

दर्शकों को पसंद आया आनन्द ओझा का 'रण' वाला एक्शन, काजल की तड़प ने दिलाए टीजर को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के राईजिंग स्टार आनन्द ओझा (Anand Ojha) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रण’ (Bhojpuri Movie Rann) को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। इसी...

Avinash Singh Pal यूट्यूब, न्यू दिल्लीFri, 4 March 2022 11:02 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी सिनेमा के राईजिंग स्टार आनन्द ओझा (Anand Ojha) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रण’ (Bhojpuri Movie Rann) को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। इसी बीच अब इनकी इसी मूवी का टीजर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने 13 लाख से ज्यादा व्यूज दिला दिए हैं। जारी किया गया  टीजर महज 1 मिनट 51 सेकेंड का ही है... लेकिन इसने दर्शकों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ दी है। 

एक्शन से भरा है वीडियो
फिल्म का टीजर वीडियो एक्शन के डबल डोज से भरा है और एक्टर आनंद ओझा का इसमें विकराल रूप देखने के लिए मिल रहा है, जो बुराइयों को खत्म करने का काम करते हैं। इसके साथ एक्ट्रेस काजल के साथ बीच थोड़ी-सी रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देख सकते हैं। इस टीजर में आनंद ओझा का खतरनाक एक्शन, अलग-अलग लुक में भयानक तेवर काफी रोमांचित करने वाला है। साउथ एक्शन पैटर्न पर इस फिल्म का ऐक्शन डिजाइन किया गया है, जो इस फिल्म का ग्राफ आम भोजपुरी फिल्मों से अलग प्रस्तुत करता है।

सेलेब्स का दिखा अलग अवतार
काजल राघवानी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। हरफनमौला अभिनेता देव सिंह एक अलग तेवर में दिख रहे हैं। फिल्म का टीजर इसके ट्रेलर और फुल मूवी को देखने के लिए दर्शकों को एक्साइटेड करता है। जब टीजर में इतना वैरिएशन है तो पूरी फिल्म कैसे बनी होगी। लगता है कि यह फिल्म प्यार, मोहब्बत, रोमांस और रोमांच से भरपूर है। यह टीजर फिल्म के प्रति भी दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने वाला है। 

क्या बोले आनंद ओझा
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टाइल में बनाई गई है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। कहानी के साथ साथ फिल्म के गानें भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगें। टीजर को मिले इस प्यार को लेकर आनंद ओझा कहते हैं कि यह दर्शकों का प्यार और दुलार ही है जो मेरी और काजल की जोड़ी को इतना आशीर्वाद दिया कि हमारी फिल्म के टीजर को तीन दिन में ही एक मिलियन के पार करा दिया है। मैं उम्मीद करता हूँ जिस तरह आपने टीजर को इतना अच्छा प्रतिसाद दिया है उसी तरह हमारी फ़िल्म के आने वाले ट्रेलर को और रिलीजिंग पर फिल्म को भी ऐसा ही रिस्पॉन्स दे। यह फिल्म आम भोजपुरिया फिल्मों से एक दम डिफरेंट है। जो आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें