Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़2024 Box Office Collection Report from January to March Hindi Film Earned only 900 Crore Fighter Shaitaan Yodha

Box Office: 2024 में छाई मंदी, तीन महीने में रिलीज हुईं बॉलीवुड की 11 फिल्मों की कमाई जान रह जाएंगे दंग

Box Office Collection Report 2024: बॉलीवुड के लिए साल 2024 एक बार फिर मंदी लेकर आया है। यहां देखिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 April 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on

बॉक्स ऑफिस के लिहाज से साल 2024 की शुरुआत काफी खराब हुई है। दरअसल, जनवरी से लेकर मार्च तक बॉलीवुड की कुल 13 फिल्में थिएटर में रिलीज हुई हैं। लेकिन इन 13 फिल्मों में से टॉप 11 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। अगर साल 2023 की बात करें तो पिछले साल हिंदी फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तीन महीनों में लगभग 1508 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी।

500 करोड़ तक का आंकड़ा नहीं छू पाई एक भी फिल्म

साल 2023 में चार फिल्मों (पठान, एनिमल, जवान और गदर-2) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने अकेले वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली थी। लेकिन, इस साल अभी तक एक भी फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। अरे! 500 छोड़िए कोई भी फिल्म 400 करोड़ रुपये के क्लब में तक एंट्री नहीं ले पाई है।

तीन महीने में इतनी हुई है कमाई

हिंदी फिल्मों ने तीन महीनों में वर्ल्डवाइड मात्र 899.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 11 फिल्मों में से चार फिल्में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई हैं। साल 2024 की टॉप 3 फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का नाम आएगा। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 337.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: अजय देवगन की ‘शैतान’ (187.67 करोड़ रुपये) और शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (133.47 करोड़ रुपये) हैं। यहां देखिए साल 2024 का लेखा-जोखा।

रिलीज डेटफिल्मभारतीय बॉक्स ऑफिसवर्ल्डवाइड
12 जनवरीमैरी क्रिसमस16 करोड़ रुपये26.02 करोड़ रुपये
19 जनवरीमैं अटल हूं8 करोड़ रुपये12 करोड़ रुपये
25 जनवरीफाइटर212.50 करोड़ रुपये337.20 करोड़ रुपये
9 फरवरीतेरी बातों में ऐसा उलझा जिया87 करोड़ रुपये133.49 करोड़ रुपये
16 फरवरीक्रैक12.51 करोड़ रुपये17 करोड़ रुपये
23 फरवरीआर्टिकल 37078.58 करोड़ रुपये105.76 करोड़ रुपये
1 मार्चलापता लेडीज12.60 करोड़ रुपये16.53 करोड़ रुपये
8 मार्चशैतान132.25 करोड़ रुपये187.67 करोड़ रुपये
15 मार्चयोद्ध26.09 करोड़ रुपये33.25 करोड़ रुपये
22 मार्चस्वातंत्र्य वीर सावरकर10.32 करोड़ रुपये15.02 करोड़ रुपये (31 मार्च तक का डेटा)
22 मार्चमडगांव एक्सप्रेस14.7 करोड़ रुपये16 करोड़ रुपये (31 मार्च तक का डेटा)

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें