Parliamentary Study Committee Questions Medicine Procurement and Officials Absence मरीज बाह‌र से दवा क्यों खरीदते हैं, अधिकारियों से किया जवाब तलब, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsParliamentary Study Committee Questions Medicine Procurement and Officials Absence

मरीज बाह‌र से दवा क्यों खरीदते हैं, अधिकारियों से किया जवाब तलब

Agra News - विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता और मरीजों द्वारा बाहरी दवाएं खरीदने पर चिंता जताई। समिति ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के पात्रों को लाभ मिले और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 17 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
मरीज बाह‌र से दवा क्यों खरीदते हैं, अधिकारियों से किया जवाब तलब

विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने कहा कि मरीज बाहर से दवाएं क्यों खरीदते हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली दवाएं चिकित्सक क्यों नहीं लिखते हैं। केंद्रों पर सभी दवाएं मिलनी चाहिए। समिति सदस्यों ने हर योजना के पात्रों को लाभ देने के निर्देश दिए। साथ ही नगर आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के बैठक में गैरहाजिर रहने पर नाराजगी जताई। समिति ने मुख्य अभियंता को तत्काल बैठक में तलब भी कर लिया। बैठक में समिति के सदस्यों ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की शिलापट्टिका में जनप्रतिनिधियों के नामों को अंकित करें। प्रत्येक कार्यालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए विभिन्न शिकायतों, सिफारिशों के पत्रों का रजिस्टर बनाकर उन्हें अवगत भी कराएं।

जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों का प्राथमिकता से संज्ञान लेकर उनका निस्तारण कराएं। समिति सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता के स्थान पर अधिशासी अभियंता की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। मौके पर ही मुख्य अभियंता को तलब किया। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। समिति व अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग के समक्ष अपर नगरायुक्त व नगरायुक्त को साक्ष्य सहित तलब करने के निर्देश दिए। बैठक में सभापति सुरेन्द्र चौधरी, सदस्य धर्मेंद्र सिंह, किरण पाल कश्यप, उमेश द्विवेदी, हंसराज विश्वकर्मा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह,डीएफओ आदर्श कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, सचिव आगरा विकास प्राधिकरण श्रद्धा शांडिल्य, सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव, आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी, डीएसओ संजीव कुमार, जिला विकास अधिकारी नवीन गुप्ता, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, बीएसए जितेन्द्र गौड़, डीपीआरओ मनीष कुमार, डीआईओएस चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।