Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Yashasvi Jaiswal become the Test King of 2024 Beating Joe Root is a tough job Know how many matches are left

क्या यशस्वी जायसवाल बनेंगे 2024 के 'टेस्ट किंग', जो रूट को पछाड़ना टेढ़ी खीर; सिर्फ इतने मैच बाकी

  • यशस्वी जायसवाल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। टॉप पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट काबिज हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 11:43 AM
share Share

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने चार पारियों में 189 रन बटोरे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। यशस्वी साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने मौजूदा साल में अभी तक 15 टेस्ट पारियों में 66.35 की औसत से 929 रन जोड़े हैं। क्या यशस्वी 2024 के 'टेस्ट किंग' बन पाएंगे? उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ा होगा, जो टेढ़ी खीर है। रूच 1000 'टेस्ट रन कंप्लीट करने के करीब हैं।

रूट भी बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक ठोका था। उन्होंने 2024 में अब तक 20 टेस्ट पारियों में 54.77 की औसत से 986 रन जुटाए हैं। इंग्लैंड को जारी साल में सिर्फ 6 टेस्ट और खेलने हैं। इंग्लैंड की 7 अक्टूबर से पाकिस्तान से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टक्कर होनी है। उसके बाद इंग्लैंड टीम 28 नवंबर से न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। रूट जिस फॉर्म में है, उसे देखकर नहीं लगता कि यशस्वी के लिए उन्हें पीछा छोड़ना आसान होगा। वहीं, भारत को बचे हुए तीन महीनों में 7 टेस्ट मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें- यशस्वी ने जमाई टेस्ट क्रिकेट में धाक,गावस्कर समेत 4 दिग्गजों को लगाई धोबी पछाड़

भारत की 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ंत होनी है। यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर आयोजित होगी। टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। हालांकि, जब साल खत्म होगा, तब सीरीज के चार मैच ही फिनिश हो पाएंगे। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवां टेस्ट अगले साल तीन जनवरी को शुरू होगा। 2024 में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में श्रीलंकाई क्रिकेटर कमिंदु मेंडिस दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 26 पारियों में 94.30 की औसत से 943 रन जोडे़ हैं। श्रीलंका को बचे हुए महीनों में केवल दो टेस्ट खेलने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें