Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies Create History in Test Cricket First Time top three scorers being the No 9 10 and 11 PAK vs WI Highlights

वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने पाकिस्तान में काटा गर्दा, 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

  • वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की पाकिस्तान में ऐसी दुर्दशा हुई की टॉप-7 में से एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा। इसके बावजूद वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट के में वो कारनामा कर दिखाया, जो 148 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। अकसर बल्लेबाजों को फेवर करने वाली पाकिस्तान की पिच पर इस बार गेंदबाजों का बोल बाला देखने को मिला। पहली पारी में पाकिस्तान खुद 230 रनों पर सिमट गया, वहीं वेस्टइंडीज ने 137 रन बनाए। मेहमान टीम के बल्लेबाजों की ऐसी दुर्दशा हुई की टॉप-7 में से एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा। हालांकि इसके बावजूद वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया, जो 148 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना अभी भी तय नहीं, इस दिन होगा अगला स्कैन

एक समय ऐसा था जब वेस्टइंडीज ने मात्र 66 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे, तब पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से टीम 71 और रन जोड़ने में कामयाब रही। नंबर 9 पर बैटिंग करने आए गुडाकेश मोती ने 19, जोमेल वारिकन ने नाबाद 31 तो जेडेन सील्स ने 22 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली घटना है जब किसी टीम के टॉप-3 स्कोरर 9, 10 और 11 नंबर के बल्लेबाज रहे हो।

इन तीनों के बाद वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और केविन सिंक्लेयर रहे जिनके बल्ले से 11-11 रन निकले।

ये भी पढ़ें:अनजाने में रोहित से हो गई बड़ी भूल, BCCI के इस नियम को लेकर खिलाड़ी हुए बैचेन

बात मुकाबले की करें तो, पहली पारी के बाद 93 रनों की लीड लेने के बाद पाकिस्तान दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुका है। कप्तान शान मसूद ने शानदार अर्धशतकीया पारी खेली, मगर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बार फिर हर किसी को निराश किया।

दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के पास 202 रनों की लीड है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान 300 से अधिक रनों की लीड हासिल कर वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से दबाव बनाना चाहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें