Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah playing in Champions Trophy is still not confirmed next scan will be done on this day Fans in tension

जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना अभी भी तय नहीं, इस दिन होगा अगला स्कैन; टेंशन में फैंस

  • जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट में लगी चोट के बाद पांच हफ्तों के लिए आराम करने के लिए कहा गया था और फरवरी में अगले स्कैन के बाद मेडिकल टीम और मैनेजमेंट दोनों को स्पष्टता मिलेगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on

जसप्रीत बुमराह को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इस मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में वह खेलेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ होंगे, क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं है कि बुमराह तीन मैचों की सीरीज के कम से कम दो वनडे मैचों में खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह का अगला स्कैन 2 फरवरी को होना है, उसके बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी।

ये भी पढ़ें:अनफिट जसप्रीत बुमराह को भी टीम में मिली जगह, रोहित-अगरकर ने बैकअप चुनकर दी टेंशन

बुमराह को पांच हफ्तों के लिए आराम करने के लिए कहा गया था और फरवरी में अगले स्कैन के बाद मेडिकल टीम और मैनेजमेंट दोनों को स्पष्टता मिलेगी। अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने कहा कि वे अभी तक टूर्नामेंट में बुमराह की भागीदारी के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं और इसने पेस बॉलिंग अटैक भी प्रभावित हो सकता है। मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि थिंकटैंक ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए अर्शदीप को चुना है।

बुमराह पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण, वे सभी आधारों को कवर रखना चाहते थे।

ये भी पढ़ें:ENG ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड घोषित, बुमराह की कमी पूरे करेगा ये गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे 9 फरवरी को है और बुमराह के बारे में उस समय कोई बड़ा अपडेट आने की उम्मीद है क्योंकि भारत के पास 12-13 फरवरी तक स्क्वॉड में बदलाव करने की आजादी होगी। अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते तो टीम इंडिया स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है। वैसे ही रोहित-अगरकर की जोड़ी ने स्क्वॉड में तीन ही तेज गेंदबाजों का चयन किया है।

बुमराह ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी और तब आधिकारिक तौर पर कहा गया था कि उनकी पीठ में ऐंठन है। मगर अब उनकी यह चोट ज्यादा बड़ी दिखाई दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें