Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli is 94 runs away from becoming the fastest to score 14000 ODI runs will break Sachin Tendulkar world record

विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज!

  • विराट कोहली ने अभी तक खेले 295 वनडे मैचों की 283 पारियों में 58.2 की औसत के साथ 13906 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज!

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी गुरुवार, 6 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर हर किसी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी। पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने पसंदीदा फॉर्मेट में रंग में लौटना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनके पास इतिहास रचने का भी मौका होगा। अगर विराट के बल्ले से आज 94 रन निकलते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नागपुर में आज IND vs ENG पहला ODI कैसा रहेगा पिच का मिजाज और किसे मिलेगा फायदा?

विराट कोहली ने अभी तक खेले 295 मैचों की 283 पारियों में 58.2 की औसत के साथ 13906 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।

अगर किंग कोहली के बल्ले से आज 94 रन निकलते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन पूरा कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले मात्र तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। वहीं वह सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।

अभी तक 50 ओवर फॉर्मेट में 14000 रन का आंकड़ा सिर्फ दो ही खिलाड़ियों- सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा- ने छुआ है। सचिन ने ऐसा करने के लिए 350 पारियां ली थी, वहीं कुमार संगाकारा ने ये कारनामा 378 पारियों में किया था।

ये भी पढ़ें:चक्रवर्ती करेंगे डेब्यू, 15 महीने बाद इनकी होगी वापसी…जानें भारत की संभावित XI

अब विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन सकते हैं तो 300 से कम पारियों में 14 हजार रन का आंकड़ा चू सकते हैं। कोहली के पास अभी 17 पारियां हैं।

7 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली

2024 में अगस्त में हुए श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम वनडे मैच खेलने उतरेगी। विराट कोहली भी 7 साल बाद अपने पसंदीदा फॉर्मेट को खेलने के लिए उतरेंगे। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ यह तीन मैच की सीरीज विराट कोहली के लिए रंग में लौटने के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें