Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India lost World Cup 2023 Final on this day 19 November vs Australia It Was tragic loss for Indian Cricket Fans

19 नवंबर को भूले नहीं भूलता है भारत, अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने दिया था कभी ना भरने वाला जख्म

  • 19 नवंबर को भारत और भारतीय टीम भूले नहीं भूलती है, क्योंकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने आज ही के दिन पिछले साल टीम इंडिया को कभी ना भरने वाला जख्म दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 08:06 AM
share Share

19 नवंबर का नाम सुनते ही भारतीय क्रिकेट फैंस का मूड खराब हो जाता है और आज तो खुद 19 नवंबर है, जिसे भारत भूले नहीं भूलता है। दरअसल, 19 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप का फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में हार मिली थी। भारतीय टीम सेमीफाइनल तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन फाइनल हार गई थी। ऐसे में 19 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के कैलेंडर में एक मनहूस तारीख के तौर पर देखा जाता है। भारतीय फैंस के हाथ में हो तो कैलेंडर से 19 नवंबर को ही हटा दें।

टीम इंडिया को वनडे विश्व कप हारे आज यानी 19 नवंबर 2024 को एक साल हो चुका है। वैसे तो भारतीय टीम कई वर्ल्ड कप मुकाबले, फाइनल और तमाम बड़े इवेंट हार चुकी है, लेकिन वनडे विश्व कप 2023 की हार कभी ना भूल पाने वाली हार है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 फाइनल खेलने उतरी तो पहले 10 ओवर तक सब कुछ ठीक चला था। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी हो गई और मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिया।

ये भी पढ़ें:मुझे समझ में नहीं आ रहा कि...टीम इंडिया के इस फैसले से हैरान माइकल वॉन

इस चीज को कोई याद नहीं रखेगा कि विराट कोहली ने 765 रन टूर्नामेंट में बनाए और रोहित शर्मा ने 597 रन ओपनर के तौर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बनाए। मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट निकाले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली रहे। इन सभी आंकड़ों को लोग भूल जाते हैं और वह याद रखते हैं कि कैसे ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर भारत के मनसूबों पर पानी फेर दिया था। 2011 के बाद घर पर भारत के पास विश्व कप जीतने का मौका था, लेकिन ये मौका ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीन लिया। उस दिन हर एक भारतीय क्रिकेट फैन की आंखों में आंसू थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हर कोई फफक-फफक कर रो रहा था, क्योंकि वे जानते थे कि अपने फैंस के सामने जीतने की खुशी क्या होती।

अगर इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिलती, इससे पहले शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया और रोहित शर्मा ने हर मैच की तरह फाइनल में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन 10वें ओवर की चौथी गेंद पर वे आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। विराट कोहली ने 63 गेंदों में 54 और केएल राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाए। भारत 50 ओवर में सिर्फ 240 रन बना पाया। उधर, ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने 137 और मार्नस लाबुशेन ने 58 रनों की पारी खेली। इन्हीं दो पारियों ने मैच का नतीजा बदल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें