पटपरा में अवैध मिट्टी खनन करते जेसीबी सीज
Chandauli News - फोटो-14-अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में जेसीबी सीज करते एसडीएम फोटो-14-अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में जेसीबी सीज करते एसडीएमफोटो-14-अलीनग

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में अवैध मिट्टी की खुदाई करते समय एक जेसीबी को पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने गुरुवार की देर रात सीज कर दिया। जबकि मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला। एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा रहा। पटपरा गांव के सिवान में कई दिनों से खनन माफिया सक्रिय थे। जो रात 9 बजे अवैध खुदाई करने के काम में लग जाते थे और सुबह के समय काम बंद कर दिया करते थे। इसकी सूचना पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिली को मिली थी।
सूचना पर देर रात पटपरा गांव में अवैध खुदाई कर रहे जेसीबी को पकड़ने के लिए एसडीएम और खनन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की गाड़ी आती देख खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस की मदद से एक जेसीबी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। वहीं मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने में सफल रहे। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि पटपरा गांव में अवैध खुदाई करते समय एक जेसीबी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। जो भी जेसीबी मालिक अवैध रूप से खनन करेगा, उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।