WTC Final India vs New Zealand: केन विलियमसन की सुपरस्लो बल्लेबाजी पर कुछ ऐसे MEMES हुए वायरल
न्यूजीलैंड और भारत के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काफी धीमी...
न्यूजीलैंड और भारत के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काफी धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनको लेकर काफी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। केन की धीमी बल्लेबाजी पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मजे लिए। केन विलियमसन के विकेट के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने काफी दम लगाया, लेकिन वह क्रीज पर डटे हुए हैं।
Pujara to Kane Williamson rn - #WTC21final #INDvsNZ pic.twitter.com/86u46wTKQN
— ᴍᴏʜɪᴛ𝟒𝟓 (@MohitRohitian) June 22, 2021
#WTC21final
You go Williamson 200 balls 🥳 pic.twitter.com/rhD0ov542S
— Shivani (@meme_ki_diwani) June 22, 2021
#WTC21final
Abtoh out hojao Williamson uncle pic.twitter.com/n1Ta7N1CNS
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) June 22, 2021
केन विलियमसन ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया है। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन कप्तान केन डटे रहे और फिर कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले। विलियमसन 150 से ज्यादा गेंद खेलने के बावजूद 50 का स्कोर पार नहीं कर सके। केन विलियमसन की पारी का अंत ईशांत शर्मा ने किया। 177 गेंद पर केन 49 रन बनाकर आउट हुए। इस टेस्ट मैच के पहले और चौथे दिन का खेल बारिश में धुल गया था। मैच के पांचवें दिन का खेल जारी है। अगर पांचवें दिन रिजल्ट नहीं आता है, तो रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। 23 जून को इस मैच के लिए रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।