कुसल मेंडिस को वर्ल्ड कप 2023 में ये क्या हो गया? PAK vs SL मैच में शतक जड़ने के बाद पहुंचे अस्पताल
Kusal Mendis Taken To Hospital: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। मेंडिस को इस पारी के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा।
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को वनडे विश्व कप 2023 में 122 रन की पारी खेलने के बाद जकड़न की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा मैच में शानदार पारी के बाद जकड़न के कारण कुसाल मेंडिस को अस्पताल ले जाया गया है।'' मेंडिस ने 77 गेंद की अपनी पारी में छह छक्के और 14 चौके मारे और इस दौरान श्रीलंका की ओर से विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ा। बयान में कहा गया, ''दुशान हेमंत उनकी जगह फील्डिंग करेंगे जबकि सदीरा समरविक्रम विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।''
मेंडिस और समरविक्रम के शतक की बदौलद श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 344 रन बनाए। समरविक्रम ने अपने पहले वनडे शतक के दौरान 89 गेंद में 108 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को वर्ल्ड कप में उसके सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया। मेंडिस ने पथुम निसांका (51) और समरविक्रम के साथ दो शतकीय साझेदारियां की। मेंडिस के आउट होने के बाद समरविक्रम ने जिम्मेदारी संभाली और रन गति को बनाए रखा। समरविक्रम ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे।
पाकिस्तान की ओर से हसन अली (71 रन पर चार विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि हारिस राउफ ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए। शाहीन शाह अफरीदी (66 रन पर एक विकेट) और शादाब खान (55 रन पर एक विकेट) को एक-एक विकेट मिला लेकिन वे महंगे साबित हुए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने दूसरे ओवर में ही कुसाल परेरा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने हसन की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया। निसांका और मेंडिस ने इसके बाद पारी को संभाला। पाकिस्तान के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन लाइन और लेंथ को लेकर जूझते दिखते जिसका निसांका और मेंडिस ने फायदा उठाया।
निसांका अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने अपनी 61 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का मारा। वह हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद शादाब की गेंद पर प्वाइंट पर अब्दुल्लाह शफीक को कैच दे बैठे जिससे मेंडिस के साथ उनकी दूसरे विकेट की 102 रन की साझेदारी का अंत हुआ। मेंडिस ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने शादाब और राउफ के खिलाफ आसानी से रन जुटाए। उन्होंने शाहीन के एक ओवर में चार चौके भी मारे और हसन पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्के के साथ शतक पूरा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।