INDW vs BANW: आखिर तीसरा वनडे टाई होने पर क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर? फरगाना ने रचा एक और नायाब इतिहास
India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI Match tied: भारत और बांग्लादेश के बीच महिला वनडे सीरीज का आखिरी मैच टाई रहा। मैच टाई होने के बावजूद सुपर ओवर नहीं हुआ। यह सीरीज 1-1 से बराबर रही।
भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को खेला गया तीसरा और आखिरी वनडे बेहद रोमांचक रहा। यह मैच टाई रहा, जिससे सीरीज 1-1 से बराबर रही। बांग्लादेश ने ढाका के मैदान पर 225/4 का स्कोर बनाया। एक समय मैच भारत की मुठ्ठी में था लेकिन फिर रेत की तरह फिसलता चला गया। भारत को आखिरी 54 गेंदों में 36 रन चाहिए थे और उसके 6 विकेट बाकी थे। ऐसे में बांग्लादेश ने वापसी करते हुए भारतीय टीम को 49.3 ओवर में 225 रन पर समेट दिया। भारत को 50वें ओवर में 3 रन चाहिए थे लेकिन टीम दो ही जुटा सकी।
बता दें कि वनडे और टी20 क्रिकेट में मैच टाई होने पर सुपर ओवर होता है, जिसके बाद किसी एक टीम को विजेता घोषित किया जाता है। हालांकि, भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे में ऐसा नहीं हुआ, जिसके पीछे एक हैरान वाली वजह रही। दरअसल, तीसरा वनडे काफी देर से समाप्त हुआ। मैच समाप्ति का जो निर्धारित समय था, इस मुकाबले में उससे अधिक समय लगा। ऐसे में सुपर ओवर नहीं हुआ और दोनों टीम को सीरीज बराबरी से संतोष करना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि यह बांग्लादेश (पुरुष/महिला) का किसी भी फॉर्मेट में पहला टाई मैच है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज फरगाना हक ने एक और नायाब इतिहास रच दिया है। वह टाई महिला वनडे मैच में सेंचुरी लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वह इससे पहले बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेट बनीं। फरगाना ने 160 गेंदों का सामना करने के बाद 7 चौकों के जरिए 107 रन की पारी खेली। वहीं, भारत के लिए सर्वाधिक रन हरलीन देओल (77) ने बनाए। स्मृति मंधाना (59) ने भी अर्धशतक ठोका। जेमिमा 33 रन बनाकर नाबाद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।