Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team india player Shreyas Iyer purchase a commercial property in Mumbai for 2 9 crore

श्रेयस अय्यर ने मुंबई में खरीदी कमर्शियल प्रॉपर्टी, लगा दिए करीब तीन करोड़ रुपये

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मुंबई के वर्ली में करीब तीन करोड़ रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। श्रेयस लंबे समय बाद भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 04:51 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने वर्ली में ₹2.9 करोड़ में एक संपत्ति खरीदी है। श्रेयस अय्यर उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने मुंबई में कार्मिशियल प्रोपर्टी खरीद हो। अय्यर ने 16 जुलाई को ये डील कंफर्म कर ली थी। श्रेयस की ये संपत्ति मुंबई के वर्ली में आदर्श नगर में गोदावरी इंडस्ट्रियल सीएचएसएल इमारत में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2020 में श्रेयस ने द वर्ल्ड टावर्स की 48वीं मंजिल पर 2380 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा था। श्रेयस लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।
आईपीएल का पिछला सीजन श्रेयस अय्यर के लिए काफी यादगार रहा। उनकी कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी। श्रेयस अय्यर 2 अगस्त से श्रीलंका में शुरू होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। 

2 अगस्त से शुरू होने वाली तीन वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया। तीनों वनडे मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।  2 अगस्त से शुरू होने वाली तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज से पहले यहां अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। तीनों वनडे मैच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।

IND vs SL : भारतीय टीम में इस नई परंपरा से हैरान हैं नेहरा-जडेजा, सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा

श्रेयस को ईशान किशन के साथ बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था। चूंकि वे रणजी ट्रॉफी खेलने से कतरा रहे थे। श्रेयस ने रणजी फाइनल खेलकर 90 रन बनाए थे। श्रेयस ने विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाए थे और उनका औसत 50 के करीब है। गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच बने हैं और उनके कोच बनने से श्रेयस अय्यर को काफी फायदा पहुंचने वाला है। क्योंकि आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ गंभीर काम कर चुके हैं। गंभीर पिछले सीजन केकेआर के मेटॉर थे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें