Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Smriti Mandhana and Harleen Deol Shine in India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI tie series draw

मंधाना-हरलीन का बल्ला गरजा, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे हुआ टाई, भारत सीरीज जीतने से चूका

India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा वनडे टाई हो गया। मंधाना और हरलीन का बल्ला गरजा। तीन मैचों की वनडे सीरीज बराबरी पर छूटी।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 22 July 2023 05:54 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा करने से चूक गई। भारत और बांग्लादेश बीच ढाका के शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में खेला गया तीसरा और आखिरी वनडे टाई हो रहा। बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन जुटाए। वहीं, टीम इंडिया 49.3 ओवर में 225 पर सिमटी। स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी। बांग्लादेश ने पहला मैच 40 और भारत ने दूसरा मुकाबला 108 रन से जीता। हरलीन को प्लेयर ऑफ द मैच और फरगाना हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

तीसरे वनडे में भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा (4) दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गईं। यास्तिका भाटिया (5) ने पांचवें ओवर में विकेट खो दिया। इसके बाद, सामी बल्लेबाज मंधाना और हरलीन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। मंधाना को 29वें ओवर में आउट हुईं। उन्होंने 85 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 59 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (14) टिककर नहीं खेल पाईं। हरलीन ने पांचवीं खिलाड़ी के रूप में 42वें ओवर में अपना विकेट खोया। उन्होंने 108 गेंदों में 9 चौकों के दम पर 77 रन जुटाए। वह रनआउट हुईं।

हरलीन के जाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें दूसरे छार से साथ नहीं मिला। भारत की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टीम ने अंत में 34 रन जोड़कर 6 विकेट खोए। अमनजोत कौर ने 10, दीप्ति शर्मा ने 1 और मेघना सिंह ने 6 रन का योगदान दिया। स्नेह राणा और देविका वैद्य का खाता नहीं खुला। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। मेघना ने पहली और जेमिमा ने दूसरी गेंद पर सिंगल निकाला। मेघना तीसरी गेंद पर आउट हो गईं, जिसके साथ भारतीय टीम ढेर हो गई। जेमिमा 45 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर ने 3 और मारुफा अख्तर ने दो विकेट चटकाए। सुल्ताना खातून, राबिया खान और फाहिमा खातून ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, मेजबान बांग्लादेश ने पारी का शानदार आगाज किया। शमीमा सुल्ताना और फरगाना हक ने पहले विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी स्नेह राणा ने 27वें ओवर में सुल्ताना को आउट कर तोड़ी। उन्होंने 78 गेंदों में  52 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके जमाए। फरगाना ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान निगारा सुल्ताना के संग 71 रन जोड़े। निगार ने 36 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया। वह भी राणा का शिकार बनीं। रितु मोनी (2) को देविका ने अपने जाल में फंसाया। फरगाना 50वें ओवर में रनआउट हुईं। उन्होंने 160 गेंदों में 7 चौकों के जरिेए 107 रन की पारी खेली। वह बांग्लादेश के लिए वनडे में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। शोभना मोस्तरी 22 गेंदों में 23 रन जोड़कर नाबाद लौटीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें