पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के चेक पर दो अलग-अलग ईनामी राशि, तस्वीर हुई वायरल
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए पुरस्कार राशि के रूप में विजेता टीम को 5000 अमेरिकी डॉलर दिए गए।
श्रीलंका के गॉल में पहले टेस्ट में मेजबान टीम पर पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आज़म की दो अलग-अलग पुरस्कार राशि का चेक स्वीकार करते हुए एक तस्वीर वायरल हो गयी है। बाबर को दिए गए चेक पर शब्दों में दो हज़ार डॉलर जबकि अंकों में 5,000 डॉलर लिखा था। एक प्रशंसक ने तस्वीर पर टप्पिणी करते हुए कहा, 'जीएसटी काटने के बाद।' किसी और ने टप्पिणी की, 'सीटीसी बनाम इन हैंड सैलरी।'
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बाद में एक बयान में कहा कि गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए पुरस्कार राशि के रूप में विजेता टीम को 5000 अमेरिकी डॉलर दिये गये। एसएलसी ने प्रस्तुत किये गये चेक में हुई गलती पर दुख जताया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एसएलसी ने इस घटना के लिये पूरी जम्मिेदारी ली है और क्रिकेट-प्रेमी जनता को आश्वासन दिया है कि इस तरह की 'त्रुटियों' से भवष्यि में बचने के लिये कदम उठाये जायेंगे। पाकिस्तान और श्रीलंका अब 24 जुलाई से दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगे।
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, BCCI ने 5 खिलाड़ियों का जारी किया मेडिकल अपडेट
बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (208 नाबाद) के दोहरे शतक और इमाम उल हक (50 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को पहले टेस्ट में श्रीलंका को चार विकेट से मात दे दी। श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने यह लक्ष्य पांचवें दिन छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने पूरे 365 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में जीत दर्ज की है, जबकि उसकी पिछली टेस्ट जीत 20 जुलाई 2022 को श्रीलंका के विरुद्ध ही आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।