Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant hurt his leg during team India practice ahead against Pakistan in T20 World Cup

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 'महामुकाबले' से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के पैर में लगी चोट

पंत पैर में बैंडेज बांधकर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।उनके इन फोटोज से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत के पैर में चोट लगी है और यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में खेलने नहीं उतरे।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Oct 2022 03:43 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट में अभी वॉर्म-अप और क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसके बाद अगले सप्ताह से सुपर 12 के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। हालांकि इस महामुकाबले के शुरू होने से पहले टीम इंडिया से जुड़ी जो खबरें आ रही हैं, वह चिंताजनक है। यह खबर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर है। ऐसा लग रहा है कि पंत को गंभीर चोट लगी है। 

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें पंत पैर में बैंडेज बांधकर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।उनके इन फोटोज से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत के पैर में चोट लगी है और यही वजह है कि सोमवार काे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में पंत बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए। वायरल तस्वीरों के सामने आने के बाद पंत के चोटिल होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह मैदान के बाहर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पंत ने चोट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में जगह पाने के लिए पंत को दिनेश कार्तिक से मिलेगी टक्कर 

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम में पंत और कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पंत और कार्तिक में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में कार्तिक ने 14 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के के सहारे 20 रन बनाए। भारत ने इस वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें