Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ODI WC 2023 ICC announces world cup warm up fixtures team india set to play two practice match

ODI World Cup 2023: ICC ने जारी किया WC वॉर्म-अप शेड्यूल, वर्ल्ड कप से पहले दो मैच खेलेगी टीम इंडिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को वर्ल्ड कप से पहले होने वाले वॉर्म-अप मैच के शेड्यूल का ऐलान किया है। भारत दो अभ्यास मैच खेलेगा। भारत का मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड से होगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Aug 2023 10:16 PM
share Share

आईसीसी ने बुधवार (23 अगस्त) को क्रिकेट विश्व कप वॉर्म-अप मैच के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर शेड्यूल के मुताबिक भारत आगामी विश्व कप से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलेगा। भारत का पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ है, जोकि 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच नीदरलैंड के खिलाफ 3 अक्टूबर को खेलेगा, ये मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। 

आईसीसी ने ट्वीट करके लिखा, ''किसी को इस बारे में मत बताना लेकिन हम आपको क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैच का शेड्यूल दुनिया के सामने लाने से पहले आपको बता रहे हैं।'' सभी खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे और टीमों को मैचों के दौरान अपने 15-खिलाड़ियों वाले दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतारने की अनुमति होगी।

तीन आयोजन स्थल गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और हैदराबाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांच अक्टूबर को होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के शुरुआती मुकाबले से पूर्व सभी 10 टीम के आधिकारिक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ''सभी 10 टीम पांच अक्टूबर को विश्व कप की शुरुआत से पहले के हफ्ते में 50 ओवर के दो आधिकारिक मुकाबले खेलेंगी जिनका आयोजन भारत के तीन अलग-अलग शहरों में किया जाएगा।''

चंद्रयान-3 के लैंड होने पर एमएस धोनी की बेटी जीवा खुशी से झूमीं, साक्षी ने शेयर किया वीडियो

विज्ञप्ति के अनुसार, ''ये मैच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरूवनंतपुरम में शुक्रवार, 29 सितंबर से मंगलवार तीन अक्टूबर तक खेले जाएंगे और टीमों को विश्व कप के दौरान की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने का परफेक्ट मौका देंगे।'' सभी अभ्यास मैच दोपहर दो बजे शुरू होंगे और प्रत्येक टीम को अपने सभी 15 खिलाड़ियों को मैच में उतारने की इजाजत होगी।

अभ्यास मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है:        
29 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (गुवाहाटी), दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, (तिरूवनंतपुरम) और न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (हैदराबाद)।

30 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड (गुवाहाटी), ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड (तिरूवनंतपुरम)।

दो अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (गुवाहाटी), न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (तिरूवनंतपुरम)।

तीन अक्टूबर: भारत बनाम नीदरलैंड (तिरूवनंतपुरम), अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (गुवाहाटी), पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (हैदराबाद)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें