Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni reached Bengaluru with wife Sakshi Dhoni and daughter Ziva he may play the last match in IPL on 18th May

एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे बेंगलुरु, क्या खेलेंगे IPL में आखिरी मैच?

एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ बेंगलुरु पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी IPL का अपना आखिरी मैच खेलने उतर सकते हैं, जो RCB के खिलाफ होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 May 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास का अपना आखिरी मैच 18 मई को खेल सकते हैं। 18 मई 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के मौजूदा सीजन का अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी। ये मैच एमएस धोनी का आईपीएल का आखिरी लीग मैच हो सकता है। शायद यही वजह है कि वे बेंगलुरु अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है।

दरअसल, एमएस धोनी ने पिछले साल इस बात का ऐलान किया था कि आईपीएल 2024 उनका इस लीग का आखिरी सीजन हो सकता है। धोनी चोट के बावजूद सीएसके के लिए खेल रहे हैं और सीजन से ठीक पहले कप्तानी भी छोड़ दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है और ऐसा है तो 18 मई को जो आरसीबी के खिलाफ मैच है, वह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। यही वजह है कि धोनी अपना विदाई मैच अपने परिवार के सामने खेलने वाले हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को बुलाया है। 

18 मई को आरसीबी के खिलाफ अगर चेन्नई की टीम मुकाबला 18 रनों से ज्यादा के अंतर से हार जाती है या फिर उनके खिलाफ आरसीबी 18.1 ओवर में रन चेज को पूरा कर लेती है तो फिर चेन्नई की टीम के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो जाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। एसआरएच अगर 16 मई को होने वाले मैच में गुजरात को हरा देती है तो फिर आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच नॉकआउट होगा। अगर सीएसके मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और इस तरह धोनी का यह आखिरी मैच हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें