एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे बेंगलुरु, क्या खेलेंगे IPL में आखिरी मैच?
एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ बेंगलुरु पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी IPL का अपना आखिरी मैच खेलने उतर सकते हैं, जो RCB के खिलाफ होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास का अपना आखिरी मैच 18 मई को खेल सकते हैं। 18 मई 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के मौजूदा सीजन का अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी। ये मैच एमएस धोनी का आईपीएल का आखिरी लीग मैच हो सकता है। शायद यही वजह है कि वे बेंगलुरु अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है।
दरअसल, एमएस धोनी ने पिछले साल इस बात का ऐलान किया था कि आईपीएल 2024 उनका इस लीग का आखिरी सीजन हो सकता है। धोनी चोट के बावजूद सीएसके के लिए खेल रहे हैं और सीजन से ठीक पहले कप्तानी भी छोड़ दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है और ऐसा है तो 18 मई को जो आरसीबी के खिलाफ मैच है, वह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। यही वजह है कि धोनी अपना विदाई मैच अपने परिवार के सामने खेलने वाले हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को बुलाया है।
18 मई को आरसीबी के खिलाफ अगर चेन्नई की टीम मुकाबला 18 रनों से ज्यादा के अंतर से हार जाती है या फिर उनके खिलाफ आरसीबी 18.1 ओवर में रन चेज को पूरा कर लेती है तो फिर चेन्नई की टीम के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो जाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। एसआरएच अगर 16 मई को होने वाले मैच में गुजरात को हरा देती है तो फिर आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच नॉकआउट होगा। अगर सीएसके मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और इस तरह धोनी का यह आखिरी मैच हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।