वर्ल्ड कप 2023 में कैसे कहर बरपा रहे हैं मोहम्मद शमी, बताया अपना सबसे बड़ा सीक्रेट
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी के नाम ही दर्ज हैं। शमी ने भारत के लिए अभी तक सारे मैच खेले भी नहीं हैं, लेकिन जितने मैच ही खेले हैं, उसमें जमकर विकेट चटकाए हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से सभी लीग मैच नहीं खेले। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी की टीम इंडिया के प्लेइंग XI में एंट्री हुई, लेकिन इसके बाद उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उनकी जगह प्लेइंग XI में पक्की हो गई। शमी इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे खतरनाक जोड़ी ब्रेकर रहे हैं। शमी नई और पुरानी गेंद से विकेट निकाल रहे हैं, इस वर्ल्ड कप में महज छह मैचों में वह 23 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। शमी ने 5.01 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं, शमी ने 10.91 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं। शमी तो शुरुआती मैचों में प्लेइंग XI का भी हिस्सा नहीं थे। शमी ने अपनी दमदार गेंदबाजी का सीक्रेट शेयर किया है।
शमी ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 41.5 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 210 रन खर्चे हैं। शमी इस वर्ल्ड कप में पांच बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। शमी ने सेमीफाइनल मैच में सात विकेट चटकाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। एक ही वर्ल्ड कप में तीन बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। भारत की ओर से वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट भी अब शमी के नाम ही दर्ज हैं। शमी कुल 54 वर्ल्ड कप विकेट ले चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।