Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Kaif made a big revelation about World Cup 2023 Final Pitch held Rohit Sharma and Rahul Dravid responsible for the India defeat

मोहम्मद कैफ का वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की पिच को लेकर बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को ठहराया हार का जिम्मेदार!

मोहम्मद कैफ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड कप में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज थे जिस वजह से टीम इंडिया ने पिच को स्लो बनाया और यही गलती भारत पर भारी पड़ गई।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 08:33 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर खिताबी मुकाबला हारने का ठीकरा फोड़ा है। कैफ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड कप में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज थे, जिस वजह से टीम इंडिया ने पिच को स्लो बनाया और यही गलती भारत पर भारी पड़ गई। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम रेड हॉट फॉर्म में चल रही थी। फाइनल से पहले टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते थे, मगर खिताबी जंग में कंगारुओं ने उन्हें टूर्नामेंट की पहली और सबसे बड़ी हार का सामना करवाया।

मोहम्मद कैफ ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की पिच को लेकर कहा, "मैं वहां तीन दिन था, हमने काफी सारे लाइव शो किए वहां से...रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दोनों शाम को आए, पिच पर घूमा, कैसी पिच है...आधा घंटा वहां खड़े हैं, एक घंटा वहां खड़े हैं। एक दिन वहां हो गया। दूसरे दिन फिर आए घूम रहे हैं...वहीं अपडाउन कर रहे हैं...एक घंटा वहां बातचीत कर रहे हैं...कैसे क्या है..ये तीन दिन लगातार हुआ है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है...मैं ये जो नीला पहनकर आया हूं ना वो तीन दिन बाद पीला दिखेगा...ऐसा कलर चेंज होते हुए देखा है मैंने....कोई पानी नहीं, कोई घास नहीं...उनको धीमा पिच दो भाई...ये सच्ची बात है चाहे लोग ना मानें...मैं एक कमेंटेटर के रूप में बोल रहा हूं। कमिंस है..स्टार्क है उनके पास तेज गेंदबाजी है तो इनको ना स्लो पिच दो और वहां गलती हुई, 100 प्रतिशत।"

मोहम्मद कैफ ने इसी के साथ रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर आरोप लगाए कि उन्होंने होम एडवांटेज उठाने के चक्कर में पिच को इतना धीमा करवा दिया कि वो दांव भारत पर ही भारी पड़ गया। कैफ ने साथ ही यह भी कहा कि अगर भारत फ्लैट पिच पर खेलता तो 100 प्रतिशत मैच जीतता।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "चाहे लोग कितना भी बोले...क्यूरेटर अपना काम करता है...हम कुछ नहीं बोलते...बकवास है। जब आप वहां टहल रहे हो तो 100 प्रतिशत आप बात करते हो...यार घास कम कर दे...पानी कम डालना...दो लाइन ही तो बोलनी है। ये होता है, सच्ची बात है और करना भी चाहिए। घर में मैच खेल रहे हो, एडवांटेज लो। लेकिन मुझे लगता है कि एडवांटेज के चक्कर में वो ज्यादा कर गए और धीमा पिच मिला। अगर नॉर्मल पिच होती तो ...मोहम्मद शमी जो फॉर्म में थे...आप नाम लो ना...बुमराह, जडेजा, कुलदीप...भाई तूफानी गेंदबाजी। नॉर्मल फ्लैट विकेट पर खेलते 100 प्रतिशत भारत वो मैच जीता। रन भी बनते और हम वो डिफेंड भी करते। हम विकेट पर डॉक्टरी के चक्कर में फंस गए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें