Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़live cricket score ind vs ban india vs bangladesh 1st t20 full scorecard and live match updates from arun jaitley stadium delhi

IND vs BAN: रहीम का धमाका, पहले T20I में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया

भारत और बांग्लादेश(India vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मुशफिकुर रहीम (60*) और सौम्या सरकार (39) की शानदार...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2019 05:06 PM
share Share

भारत और बांग्लादेश(India vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मुशफिकुर रहीम (60*) और सौम्या सरकार (39) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।  यह जीत बांग्लादेश के लिए काफी खास है क्योंकि उन्होंने भारत को टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली बार हराया है। इससे पहले खेले गए आठ मुकाबलों में भारत ही जीतता आया था।

India vs Bangladesh 1st T20I full match updates-

10:28 PM: बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए भारत को पहले टी-20 मैच में सात विकेट से पटखनी दे दी। इस जीत के हीरो मुश्फिकुर रहीम रहे जिन्होंने 60 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

10:17 PM: मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां बांग्लादेश को जीतने के लिए 9 गेंदों में जीतने के लिए 16 रन की जरूरत है। बांग्लादेश का स्कोर 133-3 है।

10:00 PM: बांग्लादेश टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं और वे मजबूत स्थिति में हैं। इस समय उन्हें जीतने के लिए 23 गेंदों पर 38 रन की जरूरत है जबकि उनके आठ विकेट सुरक्षित हैं। टीम का स्कोर 111-2 है।

09:44 PM: बांग्लादेश तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम और सौम्य अच्छे नजर आ रहे हैं और इस समय कोई गेंदबाज उनको परेशान नहीं कर पा रहा है। भारत काे अगर मैच में वापसी करनी है तो उसे इस साझेदारी काे जल्द तोड़ना पडेगा। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 82-2 है और जीतने के लिए 42 गेंदों पर 67 रनों की जरूरत है।

09:26 PM: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत को बड़ी सफलता दिलाते हुए खतरनाक दिख रहे मोहम्मद नईम को पवेलियन भेजा। उन्हाेंने 26 रन की पारी खेली। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 61-2 है। 

09:18 PM: बांग्लादेश ने इस मैच में 50 रन पूरे कर लिए हैं और इस समय उसकी स्थिति काफी मजबूत है। नईम 26 जबकि सौम्य सरकार 17 बनाकर खेल रहे हैं।

09:08 PM: पहला विकेट जल्द गंवाने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजी सौम्य सरकार और मोहम्मद नईम के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश का स्कोर 32-1 है।

08:55 PM: बांग्लादेश ने 2 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट गंवाकर 13 रन बना लिया है। दीपक चाहर ने लिटन दास को पॉइंट पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को 8 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। लिटन 7 रन बना सके। मोहम्मद नईम और सौम्य सरकार बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से दीपक चाहर के साथ वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की कमान संभाली है।

08.50 PM: बांग्लादेश ने भारत से मिले 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है। उनकी सलामी जोड़ी क्रीज पर आ चुकी है।

08.38 PM: भारत ने बांग्लादेश के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा है। वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को डेढ सौ के करीब पहुंचाया।

08.35 PM: भारतीय टीम के बल्लेबाजों के विकेट लगातार अंतराल पर गिर रहे हैं। ऋषभ पंत 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने इस दौरान छठा विकेट गंवाया। इस समय स्कोर 141-6 है।

08.17 PM: अपने करियर का पहला मैच खेल रहे शिवम दूबे मौके को भुना नहीं पाए और सिर्फ 1 रन ही बना सके। उन्हें अफीफ होसैन ने पवेलियन लौटाया। भारत का स्कोर 102-5 है।

08.06 PM: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तेजी से अपनी फिफ्टी की तरफ बढ़ रहे थे कि तभी वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने 41 रन बनाए। स्कोर 95-4 है।

08.06 PM: भारत के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके बल्ले से अब तक 40 रन निकल चुके हैं। भारत का स्कोर 95-3 है।

07.51 PM: भारत ने श्रेयस अय्यर के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। अय्यर तेज खेलने के चक्कर में स्पिनर अमिनुल इस्लाम का शिकार बने। इस समय स्कोर 70-3 है।

07.41 PM: भारत के इस मैच में 50 रन पूरे हो गए हैं। इस समय क्रीज पर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर है। श्रेयस क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैंं। भारत का स्कोर 60-2 है।

07.35 PM: भारत ने केएल राहुल के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया है। केएल राहुल टिकने के बाद आउट हुए। उन्हें अमिनुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। भारत का स्कोर 36-2 है।

07.25 PM: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों बल्लेबाज  10 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 29-1 है 

07.10 PM: भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा है। रोहित पारी के पहले ही ओवर में आउट हो गए। इस समय भारत का स्कोर 10-1 है।

07.00 PM: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी क्रीज पर है।

06.40 PM: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नइम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम,, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शाइफुल इस्लाम, सौम्य सरकार

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला किया है।

भारत की तरफ से शिवम दुबे अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें