Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Latest ICC T20I Rankings Hardik Pandya Becomes No 1 T20I all rounder after T20 World Cup 2024 snatched the reign from Wanindu Hasaranga

ICC Rankings: हार्दिक पांड्या ने टी20 रैंकिंग में गाड़ा झंडा, बने नंबर वन ऑलराउंडर; हसरंगा से छीनी बादशाहत

Latest ICC T20I Rankings: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में झंडा गाड़ दिया है। हार्दिक नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने वानिंदु हसरंगा से बादशाहत छीनी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

Latest ICC T20I Rankings: टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त होने के बाद इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 खिलाड़ियों की ताजा रैकिंग जारी की है। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में झंडा गाड़ दिया है। हार्दिक नंबर वन टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा से बादशाहत छीनी है। हार्दिक और हसरंगा के 222 रेटिंग अंक हैं। हालांकि, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले हार्दिक को शीर्ष पर रखा है। हसरंगा दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं।

हार्दिक को दो स्थान और 9 अंकों के फायदा हुआ है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में आठ मैचों में 144 रन बनाने के अलावा 11 विकेट चटकाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन शिकार किए थे। हार्दिक ने आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड किए और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में और भी बदलाव हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (तीसरे), जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (चार), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (पांच) और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (आठ) एक-एक पायदान ऊपर चढ़े हैं।

वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी चार स्थान नीचे खिसककर टॉप-5 से बाहर हो गए हैं। टी20आई गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया (675 अंक) सात पायदान का लाभ मिला है। वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप पर इंग्लैंड के आदिल राशिद (718) काबिज हैं। टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह 12 पायदान ऊपर चढ़कर टॉप-10 की दहलीज पर आ गए हैं। बुमराह के खाते में 640 अंक हैं और वह 12वें नंबर पर हैं।

भारत के स्पिनर कुलदीप यादव (654) ने गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री कर ली है। वे तीन पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (635) चार पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (17) विकेट निकाले। साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी, जो पांच स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष 15 में पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में बहुत अधिक बदलाव नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें