Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Sri Lanka ODI and T20 Series Squad announcement Hardik Pandya will lead in T20s and KL Rahul might get ODI captaincy

India vs Sri Lanka Squad Announcement: टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिलना लगभग तय, लेकिन ODI सीरीज से लेंगे ब्रेक

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अभी तक टीम इंडिया ने नए पर्मानेंट टी20 कप्तान का ऐलान नहीं किया है। हार्दिक पांड्या रेस में सबसे आगे हैं।

Namita Shukla पीटीआई, नई दिल्लीTue, 16 July 2024 08:11 AM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि कौन उनकी जगह टी20 टीम की कमान संभालेगा? टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के बाद पांच मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाना था, जहां सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था, लेकिन अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 और वनडे स्क्वॉड का ऐलान आज किया जा सकता है। पीटीआई की माने तो टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे, लेकिन वनडे सीरीज से उन्होंने निजी कारणों से ब्रेक माना है और ऐसे में वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल करते नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, 'ODI से ब्रेक हार्दिक निजी कारणों से ले रहे हैं, मीडिया में जिस तरह की खबरें आ रही हैं कि हार्दिक फिटनेस के चलते ODI सीरीज से ब्रेक ले रहे हैं, वो गलत हैं।' वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल के साथ-साथ कप्तानी के लिए शुभमन गिल के नाम पर भी चर्चा चल रही है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि अगर खिलाड़ी नैशनल ड्यूटी पर नहीं है, तो उसे डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने ही होगा, हालांकि इस मामले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छूट दी गई है।

बीसीसीआई चाहता है कि टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लें, कम से कम वो एक दिलीप ट्रॉफी मैच तो खेले हीं। टीम इंडिया को आने वाले दिनों में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'जो टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं, उनको दिलीप ट्रॉफी में खेलना होगा, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह खुद फैसला लेंगे कि उन्हें खेलना है या नहीं।'

ये भी पढ़े:ध्रुव जुरेल की गार्डन में मना किया तो एयरपोर्ट में घूमने आ गए पोस्ट पर आए मस्त कमेंट्स, एक यूजर ने लिखा- रोहित शर्मा के 99+ मिस्ड कॉल्स
ये भी पढ़े:रोहित शर्मा- विराट कोहली के संन्यास पर क्या बोले विक्रम राठौर, गिल-जायसवाल को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें