Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test Rankings Joe Root re claims No 1 Test ranking as India stars rise T20I lists

ICC Test Rankings में फिर से नंबर वन बने जो रूट, T20I में यशस्वी जायसवाल चमके

ICC Test Rankings में जो रूट फिर से नंबर वन बन गए हैं। उन्होंने केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। T20I में यशस्वी जायसवाल चमके हैं। वे अब दो पायदानों के साथ आगे बढ़कर टॉप 4 में पहुंच गए हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on

ICC Test Rankings में एक बार फिर से इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का जलवा देखने को मिला है। वे फिर से नंबर वन टेस्ट बैटर बन गए हैं। उन्होंने केन विलियमसन की बादशाहत को खत्म कर दिया है। न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज केन विलियमसन काफी समय से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए थे। वहीं, टी20आई रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है। सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड से नंबर वन की कुर्सी टी20 आई क्रिकेट में नहीं छीन पाए। 

टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो जो रूट नंबर वन पर पहुंच गए हैं। वे इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद दूसरे नंबर पर थे। जो रूट के 872 अंक हो गए हैं, जबकि केन विलियमसन के 859 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं और चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल। स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है। वे छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक चार पायदान नीचे फिसले हैं। वे चौथे से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। यशस्वी जायसवाल 8वें नंबर पर हैं और नौवें नंबर पर दिमुथ करुणारत्ने और 10वें नंबर पर विराट कोहली हैं। 

टी20 रैंकिंग की बात करें तो ट्रेविस हेड 844 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। उनके खाते में 805 अंक हैं। फिल साल्ट तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल छठे से चौथे पायदान पर पहुंचने में सफल रहे हैं। बाबर आजम एक पायदान नीचे खिसके हैं। मोहम्मद रिजवान छठे पायदान पर आ गए हैं, जो पांचवें नंबर पर थे। जोस बटलर इस समय सातवें नंबर पर हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 8वें नंबर पर हैं। ब्रैंडन किंग 9वें और जॉनसन चार्ल्स 10वें स्थान पर विराजमान हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें