'तमीज से बात करनी चाहिए थी', बांग्लादेशी कप्तान से भिड़ीं हरमनप्रीत कौर, प्रेस कॉन्फेंस में हंगामा
Nigar Sultana on Harmanpreet Kaur: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर पर निशाना साधा है। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी।
भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को तीसरा वनडे टाई हो गया। तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे मुकाबले के बाद अंपायर की कड़ी आलोचना की और उनकी बांग्लादेशी कप्तान निगारा सुल्ताना से भी तीखी बहस हुई। सुल्ताना ने अब हरमनप्रीत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को थोड़ी तमीज से बात करनी चाहिए थी। हालाकि, सुल्ताना ने बातचीत का विवरण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि माहौल ठीक नहीं था।
सु्ल्ताना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं, मैच खेलने गई थी तो मैं क्रिकेट के बारे में बात करूंगी। ना तो हमने पिच की चिंता की और ना ही अंपायरों के बारे में सोचा। हमारी टीम के हर खिलाड़ी ने अपना 100 फीसदी देने की कोशिश की। मुझे इसकी चिंता नहीं है कि उनके जहन में क्या है। उन्होंने जो किया, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें थोड़ा तमीज से बात करनी चाहिए थी। यह पूरी तरह से उनका मामला है और मैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी।'' सु्ल्ताना ने आगे कहा, ''कुछ बातचीत हुई जिसका खुलासा मैं नहीं कर सकती। लेकिन मुझे लगा कि माहौल ठीक नहीं है और इसलिए हम वहां से चले गए। क्रिकेट एक सम्मानजनक खेल है।''
गौरतलब है कि मैदान पर मौजूद कुछ पत्रकारों ने दावा किया प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हरमनप्रीत ने बांग्लादेश की कप्तान से तल्ख लहजे में बात की। पत्रकारों के मुताबिक हरमनप्रीत ने सुल्ताना से कहा, ''आप अकेली यहां क्यों हैं? आपने मैच टाई नहीं कराया। अंपायरों ने यह आपके लिए किया। उन्हें बुलाएं और हम उनके साथ भी फोटो लें।''
वहीं, हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ''इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हुई, उससे मैं आश्चर्यचकित हूं। मुझे लगता है बांग्लादेश के अगले दौरे पर हमें इस(खराब अंपायरिंग के) तरह की चीजों के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा।'' हरमनप्रीत ने कहा, ''उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। वे दौड़कर रन चुरा रहे थे। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया। हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।