हरमनप्रीत कौर पर लगा दो मैचों का बैन, जानिए ICC ने क्यों उठाया सख्त कदम, ये सजा पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर
Harmanpreet Kaur suspend: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खराब व्यवहार के लिए हरमनप्रीत कौर के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। आईसीसी ने भारतीय महिला टीम की कप्तान पर दो मैचों का बैन लगा दिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हरमनप्रीत कौर के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। आईसीसी ने मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पर खराब व्यवहार के लिए दो इंटरनेशनल मैचों का बैन लगाया है। हरमनप्रीत यह सजा पाने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं। बता दें कि हरमनप्रीत ने 22 जुलाई को बांग्लादेश के विरुद्ध तीसरे वनडे में आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्हें दो अलग-अलग मामलों में सजा दी गई है। हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद बल्ला स्टंप पर मारा था। उन्होंने लौवेलियन लौटते समय अंपायर से भी कुछ कहा और साथ ही प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी अंपायरिंग को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा, उन्होंने दर्शकों की ओर भी कुछ इशारा किया था।
आईसीसी ने बयान में कहा, ''हरमनप्रीत को आईसीसी आचार संहिता के दो उल्लंघनों के लिए अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों से निलंबित कर दिया गया है।'' इस निलंबन के कारण हरमनप्रीत सितंबर अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों में पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी। पहली घटना भारतीय पारी के 34 वें ओवर में घटी, जब हरमनप्रीत को स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर आउट करार दिया गया। उन्होंने आउट होने के बाद अंपायर के फैसले पर नाराजदी जताई और बल्ले से विकेटों पर प्रहार किया।
हरमनप्रीत पर लेवल 2 के अपराध के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है और उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक जोड़े गए हैं। उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जो 'अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने' से जुड़ा है।
इसके अलावा, आईसीसी ने सार्वजनिक तौर पर अंपायरों की आलोचना करने के लेवल 1 के अपराध के लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया। भारतीय कप्तान ने अपना अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। ऐसे में अब औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं। उनको यह सजा देने की पेशकश आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के मैच रेफरी अख्तर अहमद ने की थी।
गौरतलब है कि लेवल 2 के उल्लंघन में आमतौर पर खिलाड़ी की मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना और उसके खाते में तीन या चार डिमेरिट अंक जुड़ते हैं। वहीं, लेवल 1 के अपराध में न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतम सजा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना तथा एक या दो डिमैरिट अंक जोड़ना है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, जब किसी खिलाड़ी को 24 महीने के दौरान चार या अधिक डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उन अंकों को निलंबन अंक में तब्दील कर दिया जाता है। ऐसे में खिलाड़ी पर एक टेस्ट मैच या दो वनडे या दो टी 20 मैचों का बैन लगाया जाता है। भारत और बांग्लादेश तीसरे वनडे बात करें तो यह टाई रहा। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।