Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Great game awareness from Pramod Madhusudan Venkatesh Prasad on Pakistan vs Sri Lanka match

Pakistan vs Sri Lanka: प्रमोद मधुशन ने रनआउट होकर लगाई श्रीलंका की जीत पर मुहर, हर कोई कर रहा तारीफ

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाना है। सुपर-4 में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 03:12 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कम ही होता है कि कोई खिलाड़ी आउट होकर अपनी टीम की जीत पक्की कर जाए, पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। श्रीलंका के प्रमोद मधुशन ने खुद को रनाआउट कर श्रीलंका की जीत पर मुहर लगाई और फिर उन्होंने जिस खिलाड़ी को रनआउट से बचाया, उसने ही श्रीलंका के लिए विनिंग रन बनाए। आखिरी ओवर में चरित असालंका का विकेट बचाकर मधुशन ने खुद का विकेट कुर्बान किया था और यह बाद में श्रीलंका की जीत का एक बहुत बड़ा कारण बना। मधुशन की तारीफ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी की है। मधुशन ने तब तक क्रीज नहीं छोड़ी थी, जब तक असालंका उनकी तरफ नहीं पहुंच गए।

असालंका का विकेट श्रीलंका के लिए बहुत अहम था और अंत में उन्होंने ही विनिंग रन भी बनाया। वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'खेल की बहुत अच्छी समझ प्रमोद मधुशन ने दिखाई, क्रीज नहीं छोड़ी जब तक असालंका पहुंच नहीं गए। बहुत ही प्रभावित किया। क्रिकेट के नियमों का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने वाले आर अश्विन इसे देखकर काफी प्रभावित हुए होंगे।'

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, बाबर आजम ने दिया नसीम शाह की चोट पर बड़ा अपडेट

असालंका ने जमान खान की गेंद पर दो रन लेकर श्रीलंका को जीत दिलाई। जमान खान इस मैच में पाकिस्तान की ओर से आखिरी ओवर फेंक रहे थे और यह मैच की आखिरी गेंद भी थी। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया वर्सेस श्रीलंका होगा, जो 17 सितंबर को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:Pakistan vs Sri Lanka: KRK ने ली बाबर आजम की फिरकी, हर मैच में तो लुक्खे की तरह आउट हो जाता है...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें