Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Captain Rohit Sharma got out after scoring a century Virat Kohli stopped it in the middle UNSEEN VIDEO

शतक लगाते ही आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने बीच में रोक किया ऐसा- UNSEEN VIDEO

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में सैंकड़ा ठोका। रोहित के आउट होने के बाद विराट क्रीज पर आए, दोनों जब मैदान पर मिले, तो ऐसा था नजारा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 25 Jan 2023 01:30 PM
share Share
Follow Us on

करीब तीन साल बाद विराट कोहली ने पिछले साल अपने इंटरनेशनल शतक का सूखा खत्म किया था, और अब रोहित ने भी ऐसा ही कुछ किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेली। रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शतक ठोका। वहीं विराट कोहली 27 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा था। रोहित शतक ठोकते ही माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

रोहित आउट होकर मैदान से लौट रहे थे और विराट बैटिंग के लिए मैदान पर आ रहे थे। रास्ते में दोनों मिले, विराट ने रोहित को बीच में ही रोककर इस शानदार पारी के लिए बधाई दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी फैन ने ही शूट किया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:कौन है PAK क्रिकेटर खुर्रम? जिसने खुद को बताया विराट कोहली से बेहतर

भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रनों पर सिमट गई। रोहित और शुभमन ने जिस तरह से भारत को इस मैच में शुरुआत दी थी, एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत कम से कम 400 रन बनाएगा, हालांकि बाद में एक के बाद विकेट गिरते गए।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा और कोहली छुट्टी पर, हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम की कमान; ऐसी है न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वॉड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें