भारत में पहली बार बैटिंग में हिट हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, लेकिन शतक का मौका गंवाया
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में विश्व कप वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 80 रन की पारी खेली, लेकिन भारत में शतक बनाने का मौका गंवा दिया।
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप से पहले सभी 10 टीमें वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं। शुक्रवार को तीन वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत में शतक बनाने का मौका गंवा दिया है। दरअसल पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा के अलावा पाकिस्तान की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी पहली बार भारत में खेलने के लिए आए हैं। बाबर चोट के कारण 2016 में भारत में टी20 विश्व कप में खेले थे। बारिश से प्रभावित प्रैक्टिस मैच में बाबर आजम 80 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में था। पिछली कुछ पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे, जिसके कारण पाकिस्तान की टीम मुश्किलों में नजर आई थी। लेकिन विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में बाबर आजम ने बेहतरीन पारी खेली है। उन्होंने 84 गेंद में 80 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए। बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की।
गुवाहाटी पहुंचने में इंग्लैंड की टीम को लगे 38 घंटे से ज्यादा, जॉनी बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
एशिया कप में बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 154 रन की पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले। बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन, भारत के खिलाफ 10 रन और श्रीलंका के खिलाफ एक अहम मुकाबले में वह 29 रन बनाकर आउट हुए। आगामी वनडे विश्व कप से पहले बाबर आजम के बल्ले से रन निकलना पाकिस्तान के लिए राहत की खबर है। पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करने से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।