Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith became the batsman with most centuries in the history of Big Bash League

BGT के बाद BBL में गरजा स्टीव स्मिथ का बल्ला; शतक जड़ हिलाई रिकॉर्ड बुक; IPL में नहीं मिला कोई खरीददार

  • उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में खेले 32 मैचों में 45.88 की औसत और 146.30 के स्ट्राइक रेट के साथ 1147 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि स्टीव स्मिथ ने यह तीन शतक पिछली 7 पारियों में जड़े हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की बैंड बजाकर बिग बैश लीग खेलने पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सीजन के पहले ही मैच में शतक जड़ इतिहास रच दिया है। स्मिथ बीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में खेले 32 मैचों में 45.88 की औसत और 146.30 के स्ट्राइक रेट के साथ 1147 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि स्टीव स्मिथ ने यह तीन शतक पिछली 7 पारियों में जड़े हैं, इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी भी खेली है।

ये भी पढ़ें:पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया से आते ही उगली आग, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका शतक

सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक जड़ा, वहीं 64 गेंदों पर 10 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों जड़ 121 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ इस शतक के साथ टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।

स्मिथ के अलावा टूर्नामेंट में बेन मैकडरमोट ने बीबीएल में तीन शतक जड़े हैं। स्मिथ ने तीन शतक जड़ने के लिए 32 पारियां ली, वहीं मैकडरमोट अभी तक 100 मुकाबले खेल चुके हैं।

बीबीएल में लगातार बल्ले से आग उगलने वाले स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे। उन्होंने इस रंगारंग लीग में अपना आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें