Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka announces second Test playing XI against england Pathum Nissanka and Lahiru Kumara

श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, टीम में हुए दो बदलाव

  • श्रीलंका क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। श्रीलंका ने दो बदलाव किए हैं। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 10:24 PM
share Share

श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में गुरुवार (29 अगस्त) से खेला जाएगा। श्रीलंका ने आगामी टेस्ट मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। श्रीलंका ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए कुसल मेंडिस और विश्वा फर्नांडो की जगह पाथुम निसांका और लाहिरू कुमारा को टीम में शामिल किया गया है। मेंडिस ने दो पारियों में 24 रन बनाए, जबकि विश्वा फर्नांडो को 2 विकेट मिले।

पाथुम निसांका ने आखिरी बार 2022 में श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में खेला था, जबकि लाहिरू ने इस साल अप्रैल में टेस्ट मैच खेला था। इन दोनों के आने से श्रीलंका मजबूत होगी। श्रीलंका की टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हैं। निसांका के बारे में बात करते हुए धनंजय डी सिल्वा ने उन्हें इस समय देश का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि निसांका की मानसिकता और तकनीक अच्छी है और वह किसी भी प्रारूप में खुद को ढालने में सक्षम होंगे।

धनंजय डी सिल्वा ने कहा, "पथुम इस समय देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनकी मानसिकता अच्छी है और उनकी तकनीक भी अच्छी है। अगर हम उन्हें टीम में शामिल कर पाते हैं, तो यह बहुत बढ़िया होगा। मुझे लगता है कि वह किसी भी प्रारूप में खुद को ढाल लेंगे।"

ये भी पढ़ें:मैच के दौरान फैंस से घिरे सूर्यकुमार, सेल्फी लेने के चक्कर में ग्राउंड में घुसे

पहले टेस्ट मैच में जो रूट की जुझारू पारी दम पर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले कामिंडू मेंडिस के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 326 स्कोर खड़ा करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके थे। लेकिन जो रूट नाबाद (62) ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के साथ दो अहम साझेदारियां करके मैच चौथे दिन ही समाप्त कर दिया।

इसी के साथ रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ और एलेन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया। हैरी ब्रूक ने (32) और जेमी स्मिथ ने (39) रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, पथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन रथनायके।

बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और शोएब बशीर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें