Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़fans enter ground in middle of match for selfies with Suryakumar Yadav during Buchi Babu tournament watch video

मैच के दौरान फैंस से घिरे सूर्यकुमार यादव, सेल्फी लेने के चक्कर में ग्राउंड में घुसे, देखिए

  • भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। टीएनसीए इलेवन और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीच हुए मुकाबले के दौरान फैंस सूर्यकुमार यादव से मिलने ग्राउंड में घुस गए। हालांकि सिक्योरिटी होने की वजह से सूर्यकुमार को मुश्किल नहीं हुई।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सिंतबर से होने वाली है, इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे, ऐसे में दलीप ट्रॉफी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। इस बीच सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलने उतरे। हालांकि मैच के पहले ही दिन सूर्यकुमार यादव को भीड़ ने घेर लिया।

टीएनसीए इलेवन के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। मेजबान टीम ने बुधवार को हिमांशु सिंह के पांच विकेट और शम्स मुलानी और तनुश कोटियन के दो-दो विकेटों के बावजूद आसानी से 350 रन का आंकड़ा पार कर लिया। मंगलवार को मैच की पहली पारी के दौरान, भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार को खेलते देखने के लिए प्रशंसक कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस मैदान पर उमड़ पड़े।

सूर्यकुमार यादव बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे, उन्हें देखकर फैंस खुद को रोक नहीं सके और मैदान में घुसने की कोशिश करने लगे। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें ऐसा करने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने तस्वीरें लेने और ऑटोग्राफ लेने की बात अनुमति दी, क्योंकि ग्राउंड सिक्योरिटी को भीड़ को मैनेज करने में दिक्कत आ रही थी।

 

ये भी पढ़ें:यश धुल के दिल में था छेद, करवानी पड़ी सर्जरी; वापसी पर बयां किया अपना दर्द

सूर्यकुमार ने फरवरी 2023 में नागपुर में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। हालांकि उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। वहीं वनडे टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है, ऐसे में वह दोनों फॉर्मेट में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें