Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka A Team Cancelled Pakistan tour Amid Imran Khan Party protests in Islamabad

श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान दौरा किया कैंसिल, बीच में छोड़ी सीरीज; इमरान खान के समर्थकों ने काटा बवाल

  • श्रीलंका ए टीम ने राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान दौरा कैंसिल कर दिया है। श्रीलंका टीम सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौटेगी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Md.Akram भाषाTue, 26 Nov 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका की ‘ए’ टीम इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ सलाह-मशविरे के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है।

स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में मेहमान टीम को 108 रन से हराया था। पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया। प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं। संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है। नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर ICC इस दिन करेगा निर्णायक मीटिंग, क्या भारत का ऑफर कबूल करेगा पाकिस्तान?

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के समर्थकों की मंगलवार को पुलिस से हुई झड़पों में छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने बताया कि प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण अर्धसैनिक बल के चार जवान और पुलिस के दो कर्मी मारे गए तथा 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

इस हिंसा के बाद संघीय सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सेना तैनात करने के साथ ही आदेश दिए हैं कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मार दी जाए। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (72) पिछले वर्ष अगस्त से जेल में हैं। उन्होंने 13 नवंबर को 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। उन्होंने कथित तौर पर चोरी किए गए जनादेश, लोगों की गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें