Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill is back on nets ahead of day night test match against australia who will go out of playing xi

IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट से पहले प्रैक्टिस पर लौटे शुभमन गिल, प्लेइंग XI से किसका कटेगा पत्ता?

भारतीय टीम के युवा बैटर शुभमन गिल ने कैनबरा में नेट्स पर जमकर बैटिंग की और यह टीम इंडिया के लिए बड़ी गुड न्यूज है। गिल पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 09:54 AM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाना है और इसके बीच में 30 नवंबर से भारत और पीएम XI के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। प्रैक्टिस मैच भी पिंक बॉल से ही खेला जाना है। पहला टेस्ट इंजरी के चलते शुभमन गिल नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। दरअसल गिल कैनबरा में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए और नेट्स पर जमकर बैटिंग भी की। गिल प्रैक्टिस के दौरान एकदम सहज दिखे और यह टीम इंडिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा भी एडिलेड टेस्ट के साथ वापसी करेंगे। रोहित 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे और इसी के चलते वह पहले टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

रोहित और गिल की वापसी से टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्लेइंग XI में इन दोनों की वापसी से किसका पत्ता कट सकता है और बैटिंग ऑर्डर में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है, इसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। पर्थ टेस्ट मैच भारत ने 295 रनों से जीता था और रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था। केएल ने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे। पहली पारी में टीम इंडिया महज 150 रनों पर सिमट गई थी और केएल काफी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे, ऐसे में पहली पारी में उनके 26 रनों की पारी काफी अहम साबित हुई थी। 

अब रोहित और गिल की वापसी से यह तो तय नजर आ रहा है कि देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल प्लेइंग XI से बाहर होंगे, लेकिन एक सवाल औ जो खड़ा हो रहा है वह यह है कि अगर रोहित की वापसी होती है, तो क्या केएल को फिर से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए भेजना ठीक होगा। विदेशी पिचों पर केएल का रिकॉर्ड बतौर ओपनर अच्छा रहा है, ऐसे में उनसे पारी का आगाज कराकर क्या रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में भेजा जाएगा? हालांकि इसकी उम्मीद काफी कम नजर आ रही है। एडिलेड टेस्ट में जायसवाल और रोहित पारी का आगाज करते हुए दिख सकते हैं, जबकि गिल तीसरे नंबर पर उतरेंगे। वहीं विराट कोहली चौथे और केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें