Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shoaib Akhtar and Irfan Pathan reaction went viral after Afghanistan spectacular victory vs England Champions Trophy

दिल मेरा खुशी से फट रहा है…अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद शोएब अख्तर और इरफान पठान का रिएक्शन हुआ वायरल

  • इरफान पठान इस जीत के बाद ‘अफगान जलेबी’ गाने पर डांस करते हुए नजर आए। उनके इस वीडियो को सशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं-

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 08:26 AM
share Share
Follow Us on
दिल मेरा खुशी से फट रहा है…अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद शोएब अख्तर और इरफान पठान का रिएक्शन हुआ वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद इरफान पठान और शोएब अख्तर के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं। अफगानी टीम ने बुधवार, 26 फरवरी को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाया। अफगानिस्तान की जीत के बाद पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में खुशी की लहर है। यह टीम लगातार इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा परफॉर्म कर रही है जिस वजह से हर कोई उनका फैन हो रहा है। बता दें, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 रन ही पीछे रह गई थी। इंग्लिश टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर ही सिमट गई थी।

इरफान पठान इस जीत के बाद ‘अफगान जलेबी’ गाने पर डांस करते हुए नजर आए। उनके इस वीडियो को सशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं-

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान की जीत के आखिरी पलों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में वह टीम को जीत की बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान के विनिंग मूमेंट के अलावा शोएब अख्तर ने कुछ और वीडियो भी पोस्ट किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें