Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sarfaraz Khan got emotional after scoring a double century in Irani Cup 2024 says one 100 for Musheer Khan

ईरानी कप 2024 में डबल सेंचुरी जड़ने के बाद भावुक हुए सरफराज खान, बोले- इसमें एक शतक मेरा है और एक…

  • सरफराज खान ने ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद कहा कि वे भावुक हैं। इस दोहरे शतक में एक शतक मेरा है और एक मेरे भाई मुशीर का है, जो चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

सरफराज खान के लिए बड़े स्कोर बनाना बड़ी बात नहीं है। वे लंबे समय से मुंबई की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में ऐसा करते हुए आ रहे हैं। 12 साल की उम्र में इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में 349 रनों की पारी खेलने वाले सरफराज खान ने जब ईरानी कप 2024 में दोहरा शतक जड़ा तो वे भावुक नजर आए। इतना भावुक शायद उन्होंने कभी भी अपने किसी शतक या दोहरे शतक पर महसूस नहीं किया होगा। वाकई में उनके लिए ये पल ज्यादा भावुक रहा होगा, क्योंकि वे कुछ दिन पहले तक सोच रहे होंगे कि शायद वे अपने भाई मुशीर खान के साथ ईरानी कप में खेलेंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ, क्योंकि उनको कार एक्सीडेंट में गर्दन में चोट आई। ऐसे में वे कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए, लेकिन जब सरफराज ने दोहरा शतक जड़ा तो कहा कि एक शतक इसमें मुशीर के लिए भी था।

ईरानी कप 2024 के दूसरे दिन लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने 222 रन बनाए और वे नाबाद लौटे। सरफराज के लिए पिछले कुछ दिन काफी भावनात्मक रहे हैं, खासकर पिछले सप्ताह उनके छोटे भाई मुशीर खान के साथ हुई सड़क दुर्घटना के बाद, जिसके कारण उन्हें ईरानी कप से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा सरफराज अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल पर भरोसा जताया था। 30 सितंबर को बीसीसीआई ने उनको टीम से रिलीज किया और एक अक्टूबर को वे सीधे ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते नजर आए।

ये भी पढ़ें:4 महीने से नहीं मिली है सैलरी, फिर भी T20 विश्व कप खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम

दिन के खेल के बाद दोहरा शतक जड़ने वाले सरफराज ने कहा, "हां, यह मेरे लिए एक भावनात्मक सप्ताह रहा है। मैंने अपने परिवार और साथियों से वादा किया था कि अगर मैं सेट हो गया और 50 रन पर पहुंच गया तो मैं 200 रन बनाऊंगा। मेरे लिए एक शतक और मेरे भाई (मुशीर) के लिए एक शतक। अगर वह (मुशीर) मैच में खेलता, तो अब्बू (पिता) को गर्व होता। दुर्भाग्य से, वह एक दुर्घटना का शिकार हो गया। इसलिए, मैंने सोचा कि मुझे किसी तरह इस मैच में दोहरा शतक बनाना चाहिए।" दिन के खेल के बाद सरफराज ने मुशीर से बात की थी। इसको लेकर उन्होंने बताया, "हां, मैंने उससे बात की है। वह ठीक है, लेकिन उसे पूरी तरह ठीक होने में दो-तीन महीने लगेंगे।"

अपनी पारी और बड़े स्कोर की भूख के बारे में सरफराज ने कहा कि वह बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं और उन्हें बड़ा स्कोर करने में खुशी होती है। उन्होंने कहा, "मैं बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता हूं। मैं उन चीजों को करने में अच्छा महसूस करता हूं जिनके लिए मैं जाना जाता हूं। मुंबई को भी मेरी लंबे समय तक बल्लेबाजी की जरूरत थी। यह हमारे लिए लंबे समय के बाद ईरानी कप जीतने का एक बड़ा मौका है। मैंने जितना संभव हो सके उतना लंबा खेलने, बोर्ड पर अधिक से अधिक रन बनाने के बारे में सोचा, जिससे टीम को जीतने में मदद मिलेगी। मैंने पहले ईरानी कप में खेला है और रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए शतक बनाया है, लेकिन यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक पारी है, क्योंकि मैं अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहा हूं। मैं अतिरिक्त प्रयास कर रहा हूं, ताकि मुंबई कप जीत सके।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें