Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sarfaraz Khan brother Musheer Khan and his father thanks BCCI fans and relatives after road accident

नई जिंदगी मिली है...कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार दिखे मुशीर खान, पिता ने बेटे को दी ये नसीहत

  • सरफराज खान के भाई मुशीर खान और उनके पिता नौशाद ने रविवार को एक वीडियो के माध्यम से बीसीसीआई, फैंस और अपने रिश्तेदारों का धन्यवाद किया। मुशीर के गर्दन में चोट लगी है, जिसके कारण उनके कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर खान शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसे का शिकार हो गए थे। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज हुआ, जिसके बाद अब वह ठीक हैं। रविवार को मुशीर खान और उनके पिता नौशाद खान ने एक वीडियो के माध्यम से बीसीसीआई और शुभचिंतको का धन्यवाद किया है। दुर्घटना के दौरान सरफराज के पिता कार में मौजूद थे।

मुशीर खान ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पिता नौशाद के साथ नजर आ रहे हैं। नौशाद ने कहा, ''गुड इवनिंग। मैं सबसे पहले नए जीवन के लिए ईश्वर को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनको भी जिन्होंने हमारे लिए प्रार्थना किया। हमारे शुभचिंतक और फैंस, रिश्तेदार। हम सबका धन्यवाद करते हैं। साथ ही, हम एमसीए और बीसीसीआई का भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं जो मुशीर का ख्याल रख रहे हैं। और भविष्य में क्या होगा यह अपडेट भी वे ही देंगे। मैं बस इतना ही कहूंगा, जो हमें नहीं मिला है, उसके लिए हमें इंतजार करना होगा। जो हमें मिला है, उसके लिए हमें आभारी होना चाहिए। यही तो जीवन है।''

मुशीर ने कहा, "मैं नए जीवन के लिए ईश्वर को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अभी ठीक हूं। मेरे पिता मेरे साथ थे, वह भी ठीक हैं। आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।" मुशीर शुक्रवार शाम अपने गृहनगर आजमगढ़ से कार द्वारा लखनऊ के लिS रवाना हुये थे मगर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में क्रिकेटर की गर्दन और कंधे पर चोट लगी है। उन्हे तुरंत लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया।

 

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने क्यों लिया T20I से संन्यास? पहली बार खोला राज

चोट के चलते मुशीर का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक अक्टूबर से शुरु होने वाले ईरानी कप से बाहर रहना तय माना जा रहा है और चोट की तीव्रता से जल्द ही निर्धारित होगा कि वे रणजी ट्रॉफ़ी में भाग ले पाएंगे कि नहीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में उनके पिता और दो अन्य को भी चोट लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें