Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju samson was in the t20 world cup 2024 final team but rohit sharma removed him from team before the toss

T20 World Cup 2024 Final खेलने वाले थे संजू सैमसन, लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले कप्तान रोहित शर्मा ने...

  • T20 World Cup 2024 Final में संजू सैमसन खेलने वाले थे, लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले कप्तान रोहित शर्मा ने फैसला किया कि वे अपनी सेम टीम के साथ जाएंगे। इसके बाद उन्होंने सैमसन को काफी देर तक समझाया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 07:05 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बड़ा खुलासा आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल को लेकर किया था। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन एक भी मैच नहीं खेले थे, लेकिन सीधे फाइनल में खेलने वाले थे। हालांकि, टॉस से 10 मिनट पहले कप्तान रोहित शर्मा ने सैमसन को ड्रॉप करने का फैसला लिया था। संजू सैमसन जाहिर तौर पर इससे नाखुश थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनको बता दिया था कि वे क्यों उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर रहे हैं।

संजू सैमसन ने खेल पत्रकार विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में बताया, "फाइनल की सुबह बारबाडोस में, मेरा चांस बन रहा था खेलने के लिए। मुझे तैयार रहने के लिए बोला गया। मैं तैयार था, लेकिन मुझे टॉस से पहले बोला गया कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं। हां, निश्चित तौर पर मैं थोड़ा निराश था। वॉर्मअप चल रहा था तो रोहित भाई आए और मुझे साइड में लेकर गए और मुझे समझाने लगे कि मैं ऐसा फैसला क्यों ले रहा हूं। बोले कि संजू समझ गया ना तू? आपको पता है ना कि उनका तरीका क्या है, एकदम कैजुअल तरीके से वह बात करते हैं।"

ये भी पढ़ें:पुणे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, ऋषभ पंत हुए पूरी तरह फिट

सैमसन ने आगे बताया, "अबे समझ रहा है ना तू मैं क्या करना चाह रहा हूं। मैंने कहा कि बिल्कुल मैं समझता हूं। मैच खेलते हैं, फिर बात करेंगे जीतने के बाद। पहले मैच जीतते हैं फिर बात करेंगे। अभी आप मैच पर ध्यान दो। बोले नहीं, नहीं, नहीं...फिर चले गए और लौटकर आए और बोले कि नहीं तू मेरे को मन में बहुत कुछ बोल रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है। मुझे लग रहा है कि तू खुश नहीं है। तेरे मन में कुछ है। मैंने कहा, 'नहीं, नहीं रोहित भाई ऐसा कुछ नहीं है।' इसके बाद फिर से हमारी बीच बातचीत शुरू हो गई और मैंने बताया कि एक प्लेयर के तौर पर मुझसे पूछो तो मुझे खेलना ही है।"

इसके बाद रोहित शर्मा ने बताया कि वे क्या सोच रहे हैं। संजू सैमसन ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा, "रोहित शर्मा ने बताया कि उनका पैटर्न ऐसा है। मैं ऐसे वर्क करता हूं। फिर मैंने कहा कि मेरे दिल में आपके लिए बहुत सम्मान है। मुझे लगा कि आपने मुझे आकर समझाया, लेकिन मुझे ऐसा अफसोस रहेगा कि मैं आपके अंडर एक फाइनल नहीं खेल पाया। ये मेरे दिल में अफसोस रहेगा कि मैं रोहित शर्मा जैसे कैप्टन के अंडर एक वर्ल्ड कप फाइनल खेलने से चूक गया। मुझे एक चीज अच्छी लगी कि फाइनल जैसे बड़े मैच से पहले आप एक ऐसे लड़के के साथ टॉस से 10 मिनट पहले समय बिता रहे हो, जिससे आपने मना किया कि आपको नहीं खिलाया जा रहा। तब मुझे पता चला कि इस बंदे की बात अलग है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें