संजय मांजरेकर ने पर्थ टेस्ट मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन, केएल राहुल को नहीं चाहते ओपनर
- संजय मांजरेकर ने पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने अपनी टीम में केएल राहुल को ओपनर नहीं चुना। वे चाहते हैं कि अभिमन्यु ईश्वरन ही ओपन करें, क्योंकि उनको इसी के लिए रखा गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर्थ टेस्ट मैच में कैसी हो सकती है या कैसी होनी चाहिए, इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी राय रखी और बताया कि वे अपनी टीम में किस-किस खिलाड़ी को चाहते हैं। अभी तक ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों ने जो-जो टीमें चुनी हैं, उनमें सिर्फ एक ही स्पिनर को खिलाने की बात कही है, लेकिन संजय मांजरेकर दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, वे केएल राहुल को भी ओपनर के तौर पर देखने के पक्ष में नहीं हैं।
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि वे ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को देखना चाहते हैं, क्योंकि उनको ओपनर के बैकअप के लिए ही रखा था। आप केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मौका दे रहे हैं तो उनको वहीं खिलाइए। वहीं, नंबर तीन पर मांजरेकर ने ध्रुव जुरेल को रखा है। जुरेल को लेकर उन्होंने कहा कि वे पिछली इंडिया ए सीरीजों में नंबर तीन पर खेले हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रन भी बनाए हैं और अभ्यास मैच में भी दमदार लय में नजर आए हैं।
मांजरेकर ने सरफराज खान को मौका नहीं दिया है, जबकि केएल राहुल को नंबर 6 पर रखा है। सात पर वे रविंद्र जडेजा को चाहते हैं और 8 पर वे वॉशिंगटन सुंदर के साथ गए हैं। इनके अलावा तीन तेज गेंदबाजों को उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है। जसप्रीत बुमराह के साथ उन्होंने मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को चुना है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट चार तेज गेंदबाज या फिर तीन तेज गेंदबाज और एक पेस ऑलराउंडर नितीश रेड्डी के साथ जा सकता है।
संजय मांजरेकर की चुनी हुई प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।