Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Saim Ayub Kamran Ghulam Comedy of errors Run Out Video Both players standing in the middle of the pitch

दिन, महीने और साल बदल गए, मगर पाकिस्तान नहीं बदला; रन आउट का ये वीडियो देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी

  • यह घटना पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर की है। मेहमान टीम पहले ही 3 विकेट खोकर मुश्किल में चल रही थी, ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नजरें 1-1 रन लेकर स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाने की थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 08:05 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस में भले ही उतरा चढ़ाव आते रहे हो, मगर उनकी एक चीज कॉन्स्टेंट है…मजाकिया अंदाज में रन आउट होना। दिन बदले, महीने बदले और बदले साल, मगर पाकिस्तान का नहीं बदला हाल। लेटेस्ट इंसिडेंट पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे पर हुआ जब सैम अयूब और कामरान गुलाम एक रन चुराने के प्रयास में बीच पिच पर जाकर खड़े हो गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी भयंकर मिसअंडरस्टैंडिंग हुई कि सैम अयूब और कामरान गुलाम बीच पिच पर जा खड़े हुए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसा करता देख साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स समेत मैदान पर मौजूद एक एक शख्स हंस रहा था।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल टीम के नए कप्तान का ऐलान, विलियमसन ने कर दिया था रिजाइन

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर की है। मेहमान टीम पहले ही 3 विकेट खोकर मुश्किल में चल रही थी, ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नजरें 1-1 रन लेकर स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाने की थी। कामरान गुलाम भी ऐसा ही करना चाहते थे, शॉट कवर की दिशा में टैप कर उन्होंने एक रन लेना चाहा। गेंद फील्डर से दूर थी और वहां एक रन बनता भी था।

ये भी पढ़ें:गाबा में अब जीत मुश्किल, हार और ड्रॉ से बिगड़ेगा भारत का WTC फाइनल का समीकरण

मगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम अयूब ने बीच में ही अपने पैर वापस खींच लिए, ऐसे में कामरान गुलाम फंस गए और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

हालांकि सैम अयूब ने शतक जड़ इस रन आउट की भरपाई कर दी। 22 साल का यह युवा सलामी बल्लेबाज गजब की फॉर्म में चल रहा है। टी20 सीरीज में भी अयूब के बल्ले से खूब रन निकले थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 109 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान 3 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें